Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील दिवस में आज 192 प्रार्थना पत्रों में से 68 का मौके पर निस्तारण

तहसील दिवस में आज 192 प्रार्थना पत्रों में से 68 का मौके पर निस्तारण

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज हाथरस में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज 192 प्रार्थना पत्रों में से 68 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। सीडीओ ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिये शासन एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय जनसमस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित के लिये सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। मंगलवार को तहसील हाथरस में सम्पन्न तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी ने सीएमओ डा0 रामवीर सिंह, तहसीलदार कमलेश गोयल सहित अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के बारे में अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। तहसील दिवस में गाॅव रूद्रपुर के रामरतन सिंह ने नामजदों द्वारा चकरोड पर कब्जा करने, पदू की कस्तूरी देवी ने पति की मृत्यु हो जाने पर सहायता राशि दिलाने, रमनपुर की जैसब बेगम ने मा0काॅशीराम आवास की मांग, इगलास अड्डा के जगवीर सिंह ने कालोनाईजर द्वारा अवैध रूप से आवासीय कालोनी विकसित करने, फुसकरा की नीतू सिंह ने गाॅव में राशन डीलर नियुक्त करने तथा मुहब्बतपुरा के किशनपाल सिंह ने राशन दुकानदार द्वारा सामग्री वितरण में अनियमितता बरतने के बारे में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर राहत दिलाने की गुहार लगाने पर सीडीओ ने सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित एक सप्ताह में निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कड़े निर्देश दिये। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को फार्म उपलब्ध कराये गये। कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को आधुनिक ढंग से खेतीबाडी करने, फसल उत्पादन में वृद्धि हेतु वैज्ञानिक तौर-तरीके अपनाने तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओें में होने वाले रोगों तथा उनके निदान हेतु आवश्यक उपायों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गयी। जिला बागला अस्पताल के डाक्टरों ने दिव्यांगजनों की जांच करके मौके पर ही 68 विकलांग प्रमाणपत्र जारी किये। तहसील दिवस में सीवीओ डा0डीके शर्मा, डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, सेवायोजन अधिकारी अशोककुूमार गुप्ता, मत्स्य अधिकारी डा0 टी.कुमार, अल्पअसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राजकुमार, एलडीएम एके सक्सैना, बीडीओ गरिमा खरे, पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी डालीसिंह, विकलांगजन विकास अधिकारी प्रतिभापाल, डीपीओ रामानन्द गुप्ता, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एमपी गुप्ता के अलावा विद्युत, पीडब्लूडी, जलनिगम, सिंचाई आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।