Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2017 » September » 04

Daily Archives: 4th September 2017

भागवत में सीता राम विवाह वर्णन

2017.09.04. 02 ssp newsकानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बा स्थित रुचि गेस्ट हाउस में आज सातवें दिन कथावाचक कृष्णा आचार्य ने बताया कि जिस मनुष्य के भीतर संतोष धन होता है। वह मनुष्य जीवन में सुखी रहता है जिनको अपने संपूर्ण जीवन में राम नाम की जप करते हुए परमात्मा से जीवन रथ की डोरी जोड़े रखना चाहिए। आज उन्होंने राम सीता के साथ साथ तीनों भाइयों के विवाह संपन्न होने का वर्णन किया साथ ही गीता में भागवत कृष्ण द्वारा कही बातें बताई कि सामने वाले को देखकर हमें उसका सत्कार करना चाहिए।

Read More »

धूमधाम के साथ किया गया गणेश जी की प्रतिमा क विसर्जन

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज पतारा स्थित बाबा बैजनाथ धाम के सामने ग्राउंड में बीते दिनों गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थीं जिसका आज धूमधाम से डीजे व मुस्करा के ढोल पार्टी के द्वारा कई करतब दिखये गये वही प्रतिमा को बाबा बैजनाथ धाम से उठाकर पुलिस चैकी के रास्ते तिलसडा रोड होते हुए सदर बाजार के रास्ते हाइवे होते हुए धरमपुर स्थित रिन्द नदी में प्रतिमा क विसर्जन किया गया। जुलूस में राधा कृष्ण की अदभुत झाँकी व शंकर पार्वती की अदभुत झाँकी निकली गयी। जिसमें सैकड़ो की तदाद में भक्तो के द्वारा गणपति बप्पा मौर्य अगली बरस तू जल्दी आ के नारे लगा रहे थे। वही जुलूस में रास्ते मे रूपम बर्तन भण्डार के द्वारा बूंदी क वितरण किया गया। वही डी एम एलेक्ट्रॉनिकस के सामने पतारा व्यापार मण्डल के द्वारा शर्बत क वितरण किया गया। वही पतारा बस्ती में भी शर्बत क वितरण किया गया व मा शारदा टेडर्स के द्वारा शर्बत क वितरण किया गया। जुलूस में कई लोगो के द्वारा प्रतिमा की आरती व पूजा अर्चना की गई वही गणेश महोत्सव कमेटी के द्वारा रिन्द नदी के किनारे स्थित मंदिर में भण्डार क आयोजन किया गया। वही सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए पतारा चैकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह सोलंकी पतारा चैकी स्टाप व घाटमपुर, भीतरगांव की पुलिस के साथ जुलूस में पैदल कस्बा भ्रमण कर रिन्द नदी में विसर्जन के दौरान लोगो को पुलिस ने नदी से करीब दो मीटर दूर रख्खा वही विसर्जन के लिए पांच लोगों को जाने दिया गया।

Read More »

तक्षशिला एकेडमी में गणेश विसर्जन संपन्न

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित तक्षशिला अकैडमी में गणपति विसर्जन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य तथा समस्त तक्षशिला परिवार में पूजा-अर्चना करके भगवान से सदैव अपना आशीर्वाद समस्त क्षेत्र में बनाए रखने की प्रार्थना की। अंत में प्रबंधक शिवाकांत द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।

Read More »

मुख्य सचिव से प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों ने भेंट की

2017.09.04. 01 ssp newsलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। राजीव कुमार मुख्य सचिव ने आज उ0प्र0 सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) पी0सी0एस0 संवर्ग के 40 प्रशिक्षणाधीन अधिकारियों से शास्त्री भवन स्थित सभाकक्ष में भंेट किया। वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित 2013, 2014 तथा 2015 बैच के कुल 40 परिवीक्षाधीन अधिकारी उ0प्र0 शासन एवं प्रबन्धक अकादमी लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान में 15वां व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ््यक्रम गतिमान है, जो दिनांक 13 अक्टूबर, 2017 को पूर्ण होगा। सामान्य परिचय के उपरान्त मुख्य सचिव द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों की जिज्ञासाओं का विस्तारपूर्वक समाधान किया गया तथा जनता और जन-प्रतिनिधियों सभी के साथ विनम्रतापूर्ण व्यवहार करने एवं जनहितकारी योजनाओं का लाभ जन-सामान्य तक पहुंचाने हेतु भरसक प्रयत्न करने का आह््वान किया।
मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि अधिकारियों को नियमों, अधिनियमों तथा शासनादेशों से भली-भाँति विज्ञ होना चाहिए तथा टीम भावना से जुनून के साथ कार्य करना चाहिए। विनम्र व्यवहार के साथ-साथ निष्पक्षता तथा व्यक्तित्व में दृृढ़ता भी होना आवश्यक है। अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कुशल मार्गदर्शन करना चाहिए किन्तु इस हेतु विषय की स्पष्ट जानकारी होना अपेक्षित है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को अपने उद्बोधन में जन-सामान्य की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये।

Read More »