Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भागवत में सीता राम विवाह वर्णन

भागवत में सीता राम विवाह वर्णन

2017.09.04. 02 ssp newsकानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बा स्थित रुचि गेस्ट हाउस में आज सातवें दिन कथावाचक कृष्णा आचार्य ने बताया कि जिस मनुष्य के भीतर संतोष धन होता है। वह मनुष्य जीवन में सुखी रहता है जिनको अपने संपूर्ण जीवन में राम नाम की जप करते हुए परमात्मा से जीवन रथ की डोरी जोड़े रखना चाहिए। आज उन्होंने राम सीता के साथ साथ तीनों भाइयों के विवाह संपन्न होने का वर्णन किया साथ ही गीता में भागवत कृष्ण द्वारा कही बातें बताई कि सामने वाले को देखकर हमें उसका सत्कार करना चाहिए। संगत में लक्ष्मीकांत तथा संगीत सहयोग अज्जू भैया, रामचंद्र गुप्ता, राधे गुप्ता, अशोक मिश्रा, गोविंद दीक्षित, गुड्डू पंडित, बाबू राम, सुरेश, विपिन मिश्रा, पुनीत दीक्षित, सूर्यकुमार, राकेश, विजय द्विवेदी, आशू आदि लोग मौजूद रहे।