Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 (page 283)

Yearly Archives: 2018

थाना उत्तर क्षेत्र के शिवनगर में लाखों की चोरी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के शिवनगर में एक मकान में चोरो ने धाबा बोलते हुए लाखों की चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस के साथ जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस को परिजनों ने तहरीर दी है।
थाना उत्तर क्षेत्र के शिवनगर निवासी दाऊदयाल गुप्ता के घर में विगत रात्रि में सोते समय अज्ञात चोरो ने दरबाजे का ताला चटकाते हुए घर में प्रवेश कर गये। रात्रि में घटना को अंजाम देने के बाद चोर निकल लिये। घटना की जानकारी सुबह होने पर दाऊदायल के परिजनों को हुई तो क्षेत्र में हडकम्प मच गया। चोर घर मे ंरखी लगभग पांच लाख की नगदीख् सोने-चाॅदी के आभूषणों के साथ -साथ दो मोबाइल घर का सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में लगभग सात से आठ लाख की चोरी बतायी है। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस के साथ नगर विधायम मनीष असीजा क्षेत्रीय पार्षद विजय शर्मा आदि लोगा भी मौके पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया।

Read More »

महिला को जेठ ने मारपीट कर किया घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव पहाडीपुर में एक महिला को उसके जेठ ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला के पति ने भाई भतीजों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर पीड़िता को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही परिजन यौन उत्पीडन का आरोप भी लगा रहे थे। थाना नारखी के गांव पहाडीपुर निवासी 40 वर्षीय राजेश्वरी उर्फ राजश्री पत्नी रामअवतार अपनी सास के साथ ससुराल में रहती थी। उसका पति महाराष्ट्र में टमाटर का कारोबार करता है। दो दिन पूर्व जमीनी विवाद होकर उसका भाई भूरी सिंह अपने पुत्र विकास अजय के साथ अपनी माॅ के पास आया। जहां किसी जमीन के हिस्से को लेकर कहासुनी के साथ मारपीट होने लगी। जिसमें राजेश्वरी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को परिजनों ने उपचार के लिए 16 मई को अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिन बाद पति के आने पर पीड़ित महिला ने कुछ अजीव बता बतायी, जिसको सुन पति के होश उड़ गये। पति पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। अस्तपाल में भर्ती महिलाय ने जेठ पर यौन उत्पीडन की भी बात कही है। उक्त मामले में थानाध्यक्ष ने बताया मामला मारपीट का है यौन उत्पीडन की बात गलत है।

Read More »

कांग्रेस ने दिया प्रजातंत्र बचाओ धरना

लोकतंत्र को दरकिनार कर गुंडागर्दी के बल पर बनायी भाजपा ने सरकार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के आहवाहन पर कर्नाटका में राज्यपाल द्वारा भारत के लोकतंत्र को दरकिनार कर गुंडागर्दी के बल पर भाजपा की सरकार बनाने पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा प्रजातंत्र बचाओ धरना दिया गया।
जिसमें जोरदार नारेबाजी कर नरेंद्र मोदी सरकार की खिलाफत की गई और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा कि भाजपा द्वारा सत्ता का दुरूपयोग किया गया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जनता सब जान चुकी है। कांग्रेस दमदार पार्टी के रूप में उभरी थी तो कांग्रेस को न्यौता देना चाहिये था। वहीं शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि जनता कांग्रेस की तरफ आशा की निगाहों से देख रही है। भाजपा का झूठ का पुलिंदा ज्यादा नहीं चलेगा। 2019 में जनता इसका जबाव देगी और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनायेंगे। धरने में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाशनिधि गर्ग, सतीश चंद्र अग्रवाल, पीके पाराशर, प्रतीक चतुर्वेदी, अजय शर्मा, सेवादल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन व अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

Read More »

माहे रमजान के पहले जुमे को कानपुर की सभी मस्जिदों में रोजदारों की उमड़ी भीड़

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज माहे रमजान के पहले जुमे को कानपुर की सभी मस्जिदों में रोजदारों की भीड़ उमड़ी और रोजदारों ने रहमत की दुआ मांगी। चिलचिलाती धूप में रोजेदार अल्लाह से रहमत की दुआ मांग रहे थे कि अल्लाह हम सब पर अपनी रहमत की बारिश कर दे मौसम को नर्म कर दे। नानपारा मस्जिद यतीमखाना चौराहे पर रोजदारों ने शहर, सूबे, व मुल्क के अमन के लिये दुआ मांगी। बता दें कि रमजान माह मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माह है। इस माह में अल्लाह अपने बन्दों पर रहमत की बारिश करता, पिछले गुनाहों की तौबा इस माह की 5 अति महत्वपूर्ण रातों में कबूल होती है। रमजान माह में रोजे रखने का मतलब यह है कि इंसान जब भूखा प्यासा होता है तो उसे दूसरे की भूख प्यास का एहसास होता है और इंसानियत को समझता है इसका दूसरा मकसद यह है वैज्ञानिकों ने भी स्पष्ट किया है। रमजान माह के रोजे रखकर मुस्लिम समाज के लोग बेशक अपने अल्लाह को याद करते हैं। मगर इससे वह तमाम बीमारियों से भी बच जाते हैं।

Read More »

वाराणसी हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष ज्योति शुक्ला की अध्यक्षता में कानपुर कन्या महाविद्यालय किदवई नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए ज्योति शुक्ला ने बताया कि वाराणसी में निर्माणाधीन पुल हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कानपुर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने और एनसीसी कैडेटों ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें नम आखों के साथ छात्रों में ईश्वर से प्रार्थना की कि पुल हादसे में मृतकों की आत्मा को शांति दे और इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवार के साथ हर बच्चा हर व्यक्ति खड़ा है। इस दुख की घड़ी में हम सब उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को इस पुल हादसे में खोया है। ज्योति शुक्ला ने कहा कि हादसे की तस्वीरों को देखकर रुह कांप जाती है। दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे इस प्रकार की घटना की भविष्य में दोबारा ना हो सके। मुख्य रूप से उपस्थित ज्योति शुक्ला, प्रधानाचार्य पूनम, टीएसआई शिव सिंह छोकर, शैलजा, कविता गुप्ता, अभय शर्मा, श्रुति, हर्षित, चारु, स्मिता, शशि प्रभा, नूतन, रिद्धिमा आदि लोग मौजूद थे।

 

Read More »

शिक्षक, पत्रकार, चिकित्सक आदि जन अपनी जन सेवाओं के कारण कभी नही होते सेवानिवृत्त: सीडीओ

सीडीओ द्वारा 17 सेवा निवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं का किया गया सम्मान
बच्चें के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका: केदारनाथ सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक मलासा के तत्वाधान में श्री कृष्ण औद्योगिक इण्टर कालेज मोहम्मदपुर के प्रागढ में एक दर्जन से अधिक सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने सेवा निवृत्त शिक्षकों और शिक्षिकाओं को भारतीय संविधान पुस्तक, शाल, एक साल नई मिसाल पुस्तक, फूल माला आदि भेट कर सम्मान किया।

Read More »

एसडीएम अकबरपुर मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु नामित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला कारागार में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी चुन्नी सिंह पुत्र सरदार सिंह उम्र लगभग 72 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर शिवराजपुर थाना शिवली जिला कानपुर देहात की दिनांक 11 मई 2018 को रात्रि में समय लगभग 22ः55 बजे एमएल चेस्ट चिकित्सालय में भर्ती के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच कराये जाने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर परवेज अहमद को जांच अधिकारी नामित किया है तथा एसडीएम अकबरपुर को निर्देश दिये है कि जांच अधिकारी अपनी विस्तृत रिपोर्ट स्पष्ट जांच आख्या कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट को चार सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

Read More »

पात्रता की श्रेणी में नही आते है तो स्वेच्छा से अपना कार्ड करें समर्पित अन्यथा होगी कार्यवाही: डीएम

राशन कार्ड रखने वाले सभी व्यक्ति आधार संख्यांक रखने का सबूत अथवा आधार के अधिप्रमाणन की प्रक्रिया करें पूरी: डीएम
शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 30 जून: राकेश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार व प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में राज्य सहायता प्राप्त अनाज या राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अधीन राज्य सहायता के नगद अन्तरण प्राप्त करने के इच्छुक अथवा वैध राशनकार्ड रखने वाले सभी व्यक्तियों से यह अपेक्षा है कि वे आधार संख्यांक रखने का सबूत प्रस्तुत करें अथवा आधार के अधिप्रमाणन की प्रक्रिया पूरी करें। इस कार्य हेतु शासन द्वारा 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। समस्त जन सामान्य जिन लाभार्थियों के पात्र गृहस्थी तथा अन्त्योदय योजना के राशनकार्ड में उल्लिखित सभी यूनिटों के मुखिया सहित आधार कार्ड की छायाप्रति सम्बधित उचित दर विक्रेता अथवा अपने क्षेत्र से संबंधित तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय में तत्काल उपलब्ध करा दे ताकि सभी लाभार्थियों का आधार कार्ड उनके कार्ड अथवा यूनिटों से निर्धारित समयावधि में लिंक कराया जा सकें यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि इसके अलावा सभी लाभार्थियों को सचेत किया जाता है कि वे यदि पात्रता के श्रेणी में नही आते है तो स्वेच्छा से अपना कार्ड समर्पित कर दे यदि भविष्य में जांच के दौरान कोई लाभार्थी अपात्र पाया जयेगा और उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के साथ साथ सरकार द्वारा निर्धारित वसूली की धनराशि धनराशि वसूल की जायेगी। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक आदि को निर्देश दिये है कि सरकार के निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

आरोपी ने की पेश बंदी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर सजाजपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम गढ़ाथा में सब्जी तोड़ने को लेकर खेत मालिक के पुत्र व गांव के एक व्यक्ति के बीच मारपीट हो गई एक पक्ष ने स्थानीय कोतवाली में शिकायत दर्ज करवा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गढ़ाथा निवासी राम बाबू की पत्नी प्रेमा देवी ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की बीती शाम वह लकड़ियां लेकर जा रही थी तो गांव के रणविजय सिंह के पुत्र सर्वजीत ने उसके साथ मारपीट की वहीं दूसरे पक्ष के सर्वजीत ने बताया कि बीती शाम वह अपने ट्यूबवेल में सब्जी की रख वाली करने पहुंचा तो उसने देखा कि गांव के रामबाबू उर्फ शंभू पाल और उसकी पत्नी प्रेमा खेत में सब्जी तोड़ रही है विरोध पर दोनों गाली-गलौज व मारपीट करने लगे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

बच्चे की शिकायत पर किशोर को मारपीट कर किया घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में अमिया को लेकर हुए विवाद के बाद बालक की शिकायत पर उसके पिता ने गांव के किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रतनपुर निवासी बनवारीलाल ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र सत्यम आज सुबह सरकारी पेड़ से आम तोड़ रहा था। गांव का कुणाल 8 वर्ष ने उससे अमिया मांगी इसी बात पर दोनों बच्चों में कुछ कहा सुनी हो गई कुणाल की शिकायत पर नाराज उसके पिता मानसिंह ने सत्यम को मंदिर के ऊंचे चबूतरे से खींच कर नीचे गिरा दिया और लात जूतों से जमकर मारा-पीटा जिससे सत्यम को काफी चोटें आई हैं।

Read More »