Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2018 » November » 05

Daily Archives: 5th November 2018

बैंकर्स ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से न रखें लंबित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि जनपद के किसानों को लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि ऋण आवेदन पत्रों की सघन जांच पड़ताल करें और प्रपत्र सही होने पर लाभार्थी को ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से लंबित भी न रखें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भूतपूर्व सैनिकों हेतु सेम्फैक्स योजना, वसूली प्रमाण पत्रों की बैकवार स्थिति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, यूको बैंक, जिला सहकारी बैंक की विशेष तौर पर स्थिति ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि अगले मीटिंग तक अपनी स्थिति ठीक कर ले अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस बैंक में ऋण हेतु आवेदन लंबित पडे है उन्हें बैंक शाखा के प्रभारी हर हाल में उन्हें निस्तारित करा दे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जो योजना चल रही है जिसके तहत शौचालय बनने में लाभार्थी के खाते में पैसा पहुंचाने में लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के तहत जो भी शिकायते आती है उनका निस्तारण समय से कर दे।

Read More »

मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी हुई अनुमोदित, यथाशीघ्र करें संचालित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मक्का क्रय हेतु प्रस्तावित तीन मक्का क्रय केन्द्र तहसील भोगनीपुर के ब्लाक मलासा में मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी खाद्य विभाग, अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र पुखरायां द्वितीय, इसी प्रकार सिकन्दरा तहसील के ब्लाक सन्दलपुर में अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी संदलपुर तथा डेरापुर तहसील के ब्लाक झींझक में मण्डी स्थल, झींझक को अनुमोदित किया गया है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अनुमोदित करते हुए क्रय एजेन्सी को निर्देशित किया है कि अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्रों पर मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए 15 नवम्बर 2018 से क्रय केन्द्रों को संचालित करना सुनिश्चत करें।

Read More »