Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » 2019 » March » 27 (page 2)

Daily Archives: 27th March 2019

रसूलाबाद (अ0जा0), तथा अकबरपुर रनियां हेतु आयोग द्वारा मतदेय स्थल हुए अनुमोदित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 205-रसूलाबाद (अ0जा0), तथा 206-अकबरपुर रनियां, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 205-रसूलाबाद (अ0जा0) हेतु आयोग द्वारा पूर्व में अनुमोदित मतदेय स्थल संख्या 70 प्राथमिक पाठशाला गहिलू उ0क0 के स्थान पर 70 प्राथमिक पाठशाला बक्सहा मजरा गहिलू उ0क0 को संशोधित किया गया है। इसी प्रकार मतदेय स्थल संख्या 71 प्राथमिक पाठशाला बक्सहा मजरा गहिलू द0क0, 75 प्राथमिक पाठशाला उसरी कक्ष सं0 3, 76 प्राथमिक पाठशाला उसरी अतिरिक्त कक्ष को संशोधनोपरान्त आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया है। इसी प्रकार 206- अकबरपुर रनियां हेतु मतदेय स्थल संख्या 267 उच्च प्रा0वि0 सरियापुर कक्ष सं01, 272 उच्च प्रा0वि0 कुम्भी कक्ष सं01, 273 उच्च प्रा0वि0 कुम्भी कक्ष सं0 2, 336 जू0हा0स्कूल चिराना म0 विसायकपुर कक्ष सं0 1, 337 जू0हा0स्कूल चिराना म0 विसायकपुर कक्ष सं0 2, पूर्व मा0वि0 रनियां कक्ष सं0 5 को संशोधनोपरान्त आयोग द्वारा अनुमोदित मतदेय स्थलों को किया गया है।

Read More »

मीडिया प्रतिनिधि मतदान प्रेस पास हेतु प्राधिकार पत्र उपलब्ध करायें: मीडिया प्रभारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान प्रेस पास कवरेज हेतु 29 अप्रैल 2019 एथारिटी लेटर तथा दो नवीनतम कलर फोटो पासपोर्ट साइज, 30 मार्च 2019 तक जिला सूचना कार्यालय माती कलेक्ट्रेट कानपुर देहात के कार्यालय कमरा नम्बर 211 में उपलब्ध करानें का कष्ट करें।
उक्त यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी/जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पात्र मीडिया प्रतिनिधि मीडिया पास हेतु तत्काल प्राधिकार वर्ष 2019 का पत्र, तीन फोटो आदि जमा कर दे। तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में रजिस्टर्ड समाचार पत्र/इलेक्ट्रानिक मीडिया के ही पत्रकार बन्धु सम्पर्क करें।

Read More »

लोकपाल अध्‍यक्ष ने लोकपाल सदस्‍यों को पद की शपथ दिलाई

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। लोकपाल अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्त‍ि पी.सी. घोष ने आज नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में लोकपाल के निम्‍नलिखित सदस्‍यों को पद की शपथ दिलाई न्‍यायमूर्ति दिलीप बाबासाहेब भौसले, न्‍यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती, न्‍यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी, न्‍यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी, दिनेश कुमार जैन,अर्चना रामसुन्‍दरम, महेन्‍द्र सिंह,
डा. इन्‍द्रजीत प्रसाद गौतम।
इस अवसर पर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव डॉ. सी चन्‍द्रमौली, केन्‍द्रीय सतर्कता आयुक्‍त (सीवीसी) के वी चौधरी, गुप्‍तचर ब्‍यूरो (आईबी) के निदेशक राजीव जैन और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे।

Read More »

मंत्रिमंडल ने स्‍टार्टअप सहयोग पर भारत और कोरिया गणराज्‍य के बीच समझौते को मंजूरी दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्टार्टअप सहयोग पर भारत और कोरिया गणराज्य के बीच सहमति पत्र पर पूर्व-प्रभाव से अपनी मंजूरी दे दी है। इस सहमति पत्र पर फरवरी 2019 में हस्‍ताक्षर किए गए थे।
इस सहमति पत्र से दोनों देशों के स्‍टार्टअप उद्योगों के बीच द्विपक्षीय सहयोग में आसानी होगी और बढ़ावा मिलेगा, जो उनके राष्‍ट्रीय कानूनों और नियमनों तथा ऐसे किसी प्रभावी अंतर्राष्‍ट्रीय संधियों और समझौतों पर आधारित होगा, जो दोनों देशों से संबंधित हों।

Read More »

प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा ‘प्रत्येक राष्ट्र की यात्रा में ऐसे क्षण आते हैं जो गौरव प्रदान करते हैं और उनका आने वाली पीढियों पर ऐतिहासिक प्रभाव पड़ता है। आज वैसा ही एक क्षण है। भारत ने उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र’ (एएसएटी) का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है। मिशन शक्ति की सफलता पर आप सभी को बधाई। मिशन शक्ति अत्यधिक कठिन था और इसे स्टीक ढ़ंग से अत्यंत उच्च गति पर संचालित किया गया। यह भारत के असाधारण वैज्ञानिकों के कौशल तथा हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम की सफलता को दिखाता है।
मिशन शक्ति दो कारणों से विशेष है:
1. भारत इस तरह की विशेषज्ञ और आधुनिक क्षमता प्राप्त करने वाला चौथा देश बन गया है।
2. संपूर्ण प्रयास स्वदेशी है।
3. भारत गर्व के साथ अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है। यह परीक्षण भारत को सशक्त, पहले से अधिक सुरक्षित बनाएगा तथा शांति और सदभाव को बढ़ायेगा।

Read More »

मतदान केन्द्रों पर 30 मार्च तक सारी व्यवस्थायें हो जानी चाहिए पूर्ण: डीएम

रूट चार्ट के अनुसार सही आंकलन कर वाहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल, पारदर्शी एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विधानसभावार हेतु मतदान बूथों/मतदान केन्द्रों पर रैम्प, बिजली, पीने के पानी, शौचालयों आदि की विभाग वार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आगामी 30 मार्च 2019 तक हर हाल में सारी व्यवस्थायें ठीक हो जानी चाहिए। इस कार्य हेतु किसी प्रकार की हीला हवाली की गयी तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वहीं उन्होंने प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी, यातायात/वाहन व्यवस्था को निर्देशित किया कि चुनाव के लिये पर्याप्त संख्या में भारी/हल्के वाहनों की व्यवस्था रूटचार्ट के अनुसार सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी प्रकार की हीला-हवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु कार्ययोजना एवं एएमएफ की समीक्षा की।

Read More »

राम नवमी को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी की हुई बैठक

चकिया/चन्दौली, दीपनारायन यादव। चकिया चन्दौली स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर पर हिदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमे रामनवमी के पर्व को देखते हुए शांति ब्यवस्था, आचार संहिता का पालन करते हुए शस्त्र का प्रयोग न करते हुए शांतिपूर्वक ढंग से श्री राम नवमी मनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सारांश केशरी ने कहा कि श्री राम नवमी का पर्व हिन्दुओ के लिए बहुत बड़ा पर्व है। हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार नव वर्ष का आगाज भी होता है। इस बार आचार संहिता को देखते हुए कोई भी शस्त्र का प्रयोग नही करेगा। जिसमे नगर उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल ने कहा कि शांति पूर्ण से शोभा यात्रा निकाली जायेगी। ताकि किसी को परेशानी न हो। सभी कार्यकर्ता मर्यादा का ख्याल रखेगे।
बैठक में विजय वर्मा, सरदार जीत सिंह, शुभम मोदनवाल, बिनय मद्देशिया, धवन, आदित्य सिंह, चंदन मोदनवाल, प्रियांशु, सावन गुप्ता, सुनील यादव, अनूप कश्यप, दीपक चौहान, मनोज चौहान, मनीष विष्वकर्मा, समीर, उमेश, हिमांशु, रविकांत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Read More »

गांजे व चाकू के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चकरघट्टा चन्दौली स्थानीय पुलिस ने मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान बुद्धवार को एक व्यक्ति के पास से डेढ़ किलो गांजा व एक चाकू बरामद किया है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के आदेश पर उक्त कार्यवाही की गयी। इस बाबत बताया गया कि उ0नि0 भैरवनाथ यादव मय हमराह हे0का0 ओमप्रकाश यादव व का0 योगेश कुमार थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली द्वारा ब्रम्ह पुलिया तिराहे से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को चेक किया गया तो उसके पास से 1.5 किलो गांजा व एक अदद चाकू बरामद हुआ। जिसने अपना नाम दलजीत उर्फ हसन पुत्र अर्जुन निवासी औराही थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली बताया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना चकरघट्टा पर मु0अ0स0 10/19 धारा 8/20 NDPS Act., 4/25 आर्म्स एक्ट व 207 MV Act. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

Read More »

चलती कार में लगी आग

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के बकेवर क्षेत्र में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब एक स्विफ्ट डिजायर कार नेशनल हाईवे 2 पर औरैया की ओर जा रही थी तभी कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और कार में देखते ही देखते भीषण आग लग गयी गनीमत यह रही ड्राइवर को जैसे ही कार में हलचल होती दिखाई दी वह तुरन्त कार से उतर कर दूर भाग गया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।

Read More »

रविवार को अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा का होली मिलन समारोह

कुरीतियों को दूर करने और भाईचारा बढाने के उपायों पर होगी चर्चा
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर की कोर कमेटी की बैठक किदवई नगर में आहूत की गई, महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार ने कहा समाज को जागरूक रहने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की दृष्टि से कुर्मिक्षत्रिय महासभा प्रत्येक वर्ष की भांति एक होली मिलन समारोह का आयोजन आगामी रविवार 31 मार्च को सरदार पटेल सेवा संस्थान (पटेल धर्मशाला) यशोदा नगर बाईपास के परिसर में किया जा रहा है। इसमें स्वजातीय बंधुओं को सपरिवार महिलाओं, बच्चों सहित भाग लेने के लिये सभी पदाधिकारियों को सूचित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने कहा होली मिलन के कार्यक्रम में आये हुये सभी बंधुओं से समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने हेतु आवश्यक उपायों और जागरूक करने के लिये प्रयासों पर भी चिन्तन किया जायेगा। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा की बैठक में प्रमुखता से डॉ0 अनिल कटियार, संजय कटियार, कैलाश उमराव, प्रभात वर्मा, प्रदीप कटियार, पवन वर्मा, हरिकिशोर आदि उपस्थित रहे।

Read More »