Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पादकों ने उठाई समस्यायेंःनिराकरण की मांग

सम्पादकों ने उठाई समस्यायेंःनिराकरण की मांग

हाथरस। संपादक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट प्रभारी से मिला और उन्हें मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय समाचार पत्रों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
संपादक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्रों दैनिक, साप्ताहिक, मासिक काफी बरसों से नियमित चले आ रहे हैं। लेकिन अपर सूचना अधिकारी द्वारा प्रताड़ित व शोषण तथा अपमानित किया जाता रहा है तथा सरकारी कार्यक्रम व योजनाओं व संपादकों को मिलने वाले लाभ और विज्ञापन आदि से वंचित किया जाता रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से मांग की है कि जनपद से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्रों को जनपद स्तरीय विज्ञापनों में प्रथम वरीयता दी जाए। संपादकों को परिचय पत्र सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिलाये जाए, चिकित्सा कार्ड उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए जाएं। हिंदी समाचार व मासिक पत्रिकाओं को सूचना विभाग में सूचीबद्ध किया जाए, वीआईपी के आगमन पर सभी संपादकों को पूर्व की तरह सूचना और पास जारी किए जाएं। 60 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत समाचार पत्रों के संपादकों को सरकार द्वारा पेंशन की व्यवस्था कराई जाए। दुर्घटना बीमा आदि की व्यवस्था की जाए तथा समाचार पत्रों के संपादकों की समस्याओं के समाधान व सुझाव हेतु प्रत्येक महीने में 1 दिन जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के साथ वार्तालाप मीटिंग कराई जाए।
ज्ञापन देने वालों में लाल सिंह, अनिल कश्यप, राजू शर्मा, विजय पाल सिंह, वासुदेव सिंह, चंद्रपाल शर्मा, मनवीर सिंह शर्मा, सत्येन्द्र कुमार शर्मा आदि शामिल थे।