Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी के आदेश पर 15 नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये

जिलाधिकारी के आदेश पर 15 नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये

रायबरेली। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेश पर क्रय एजेन्सी उ0प्र0 खाद्य विभाग की विपणन शाखा द्वारा ब्लाक रोहनियां, ब्लाक डलमऊ की उपमंडी द्वितीय, ब्लाक लालगंज की मण्डी द्वितीय, ब्लाक हरचन्दपुर में हरचन्दपुर द्वितीय, ब्लाक सलोन में सलोन मण्डी तृतीय एवं चतुर्थ एवं ब्लाक शिवगढ़ में शिवगढ़ द्वितीय में नये गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है। इसी प्रकार पी0 सी0 एफ0 द्वारा ब्लाक अमावां में सा0 स0 स0 लि0 बल्ला बावन बुजुर्ग, ब्लाक दीनशाहगौरा में सा0 स0 स0 लि0 गोविन्दपुर माधौ, ब्लाक खीरों में सा0 स0 लि0 पाहों, ब्लाक ऊँचाहार में सा0 स0 लि0 किशुनदासपुर, ब्लाक रोहनियां में सा0स0स0 सराय अख्तियार, ब्लाक महराजगंज में सा0 स0 स0 लि0 कोटवा मोहम्मदाबाद एवं ब्लाक सलोन में सा0 स0 स0 लि0 मोहनगंज तथा सूची में नये गेहूं क्रय केन्द्र खोले गये है।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं जिला प्रबन्धक, पी0 सी0 एफ0 रायबरेली को निर्देश दिये है कि तत्काल गेहूँ क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराते हुए कृषकों से नियमानुसार गेहूँ खरीद कराना सुनिश्चित करें।