Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडलायुक्त एवं एडीजी ने जाम और भीड़ नियंत्रण को लेकर की चर्चा

मंडलायुक्त एवं एडीजी ने जाम और भीड़ नियंत्रण को लेकर की चर्चा

मथुरा। मंडलायुक्त एवं एडीजी द्वारा वृंदावन पानीगांव संपर्क मार्ग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में मथुरा के डीएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई। मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता एवं एडीजी राजीव कृष्ण द्वारा डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय, नगर आयुक्त अनुनय झा समेत अन्य अधिकारियों के साथ की गई। बैठक ठा. बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण एवं नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने पर मंथन किया गया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं,लेकिन अब वीकेंड और प्रमुख त्योहारों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसके कारण यहां घण्टों जाम की स्थिति बनी रहती है। बताया गया कि यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए जगह जगह पार्किंग व्यवस्था और सुदृढ की जाएगी। साथ ही बाहरी वाहनों को शहर के बाहर ही रोके जाने की तैयारी की जा रही है, जिससे की शहर के अंदर मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में जाम की स्थिति ना बन सके। वहीं बैठक के बाद प्रयास संस्था के पदाधिकारी अधिकारियों से मिले। अध्यक्ष अभय वशिष्ठ ने कहा कि वृंदावन में जाम सबसे बड़ी समस्या है। इसके समाधान के साथ ही ई-रिक्शाओं पर कंट्रोल तथा इनके रेट और रूट दोनों तय किए जाने चाहिए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका निस्तारण कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, एसपी ट्रैफिक देवेश शर्मा, विवेक आचार्य, जॉनी भाटिया, अतुल श्रीवास्तव, अनुज शर्मा आदि उपस्थित थे।