Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय चुनाव की डुगडुगी बजते ही दी जाने लगी “जाति वर्ग की दुहाई”

निकाय चुनाव की डुगडुगी बजते ही दी जाने लगी “जाति वर्ग की दुहाई”

♦ सोशल मीडिया साइटस पर पोस्ट डाल मचाई खलबली
♦ भाजपाइयों के लिए खतरा साबित हो सकता है व्यापारी संगठनों के बगावती तेवर
श्याम बिहारी भार्गव कोसीकलां, मथुरा। नगर पालिका कोसी में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए चुनावी राह आसान नहीं रहने वाली। राजनीतिक दलों में लम्बी सूची से प्रत्याशी चयन के बाद जहां बगावत होने की संभावनाओं ने जोर पकड़ा हुआ है। वहीं अब पार्टी के पक्के समर्थक माने जाने वाले लोग भी आंख तितेर रहे हैं। व्यापारी संगठनों ने मिलकर अपना अलग प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट चर्चा में है। हालांकि इसे राजनीतिक हथकंडा भी माना जा रहा है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि यह सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा प्रचार प्रसार है जिससे कुछ लोग राजनीतिक लाभ कमाना चाहते हैं। कोसीकला नगर पंचायत में निकाय चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है। हर रोज नई नई घटनाएं और उनसे बदलने वाले समीकरण मतदाताओं को चौंका रहे हैं। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा चुनावों में अपना अलग प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है। हालांकि व्यापारियों की एकता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। चुनावी मौसम में किसी भी वर्ग और समाज को वोट के नाम पर एक सूत्र में बांधना दिन में तारे देखने जैसा है। जाति, समाज और वर्ग के नाम पर राजनीति करने वालों के लिए यह सीजन बेहद उपयोगी साबित होता रहा है।
‘‘यह पूरा मामला व्यापारियों से जुडा है। व्यापारी संगठन मिलकर एक बेहतर प्रत्याशी तलाश कर उतारेंगे। ताकि व्यापारियों की समस्याओं का निदान हो सके। इसमें किसी भी पार्टी का विरोध या नाराजगी जैसा कुछ नहीं है।’’
-महेश अग्रवाल, अध्यक्ष व्यापारी एकता संघ कोसीकलां
‘‘इसमें कुछ गलत नहीं है। वे व्यापारी के हित और व्यापारियों की पीडा को महसूस करने वाला प्रत्याशी चुनाव के लिए उतारेंगे। इसमें किसी पार्टी या प्रत्याशी का विरोध नहीं है। केवल व्यापारियों की अपनी बात है। जिसके लिए सभी व्यापारी मिलकर आगे बढ रहे हैं।’’
-अंकित मालविया, अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कोसीकलां