Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नए ट्रैफिक प्लान के विरोध में ई रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

नए ट्रैफिक प्लान के विरोध में ई रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

⇒आक्रोशित ई रिक्शा चालकों ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन
मथुरा। गिरिराज परिक्रमा मार्ग को जाम से मुक्त कराने के लिए लागू किए गए नए ट्रैफिक प्लान के खिलाफ ई रिक्शा चालकों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित ई रिक्शा चालकों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गिरिराज परिक्रमा पर जाम लगा दिया। सात अप्रैल को डीएम पुलकित खरे ने गोवर्धन में श्रद्धालुओं को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ई रिक्शा के नए ट्रैफिक प्लान को हरी झंडी दिखाकर लागू कराया था। प्रशासन के नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक परिक्रमा मार्ग पर 400 ई रिक्शा चलाने की अनुमति दी गई थी। ट्रैफिक प्लान से स्थानीय लोगों के अलावा श्रद्धालु भक्तों को दो दिन जाम से राहत मिली। सोमवार को ई रिक्शा चालक आक्रोशित हो गए। आन्यौर गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर सीओ राम मोहन शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ई रिक्शा चालकों को समझा कर परिक्रमा मार्ग से हटाया। विरोध प्रदर्शन में शामिल भूरा पहलवान का कहना है कि ईओ ने 400 ई रिक्शा को अनुमति दी है। परिक्रमा मार्ग में 1500 ई रिक्शा चलाने की अनुमति मिलनी चाहिए।
‘‘आचार संहिता के दौरान भीड़ जुटाकर प्रदर्शन और महिला के साथ मारपीट छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों की पहचान कराकर कार्रवाई की जाएगी।’’
-राम मोहन शर्मा, सीओ गोवर्धन