Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के सम्बन्ध में बैठक कर दिये निर्देश

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के सम्बन्ध में बैठक कर दिये निर्देश

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु नियुक्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है एवं निर्वाचन के कार्य प्रारंभ हो गए हैं। आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन द्वितीय चरण में संपन्न होना है, जिसके अंतर्गत दिनांक 17 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2023 तक नामांकन पत्रों का वितरण व नामांकन होगा, दिनांक 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, दिनांक 27 अप्रैल को नाम वापसी, दिनांक 28 अप्रैल को प्रतीक आवंटन, दिनांक 11 मई को मतदान व दिनांक 13 मई, 2023 को मतगणना संपन्न होगी।जिलाधिकारी द्वारा बैठक में निर्देश दिये कि-
◆सभी बूथों की क्रास चेकिंग करा ली जाए, यदि कहीं पर कोई कमी संज्ञान में आए तो उसे तत्काल पूर्ण करा लिया जाए।
◆नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना तक के जो भी चुनाव प्रक्रिया है उनका समस्त आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 के साथ बैठक कर प्रशिक्षण कर लिया जाए।
◆समस्त आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 15 अप्रैल, 2023 को अपने नामांकन स्थलों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करा लें की आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं हो गई हैं।
◆नामांकन, मतदान एवं मतगणना से संबंधित समस्त सूचनाओं को समय से आयोग की बेवसाइट पर ऑनलाइन फीड कराने हेतु समस्त आर0ओ0, ए0आर0ओ0 व कम्प्यूटर आपरेटर की ट्रेनिंग मुख्य विकास अधिकारी द्वारा करा ली जाये।
◆ निर्वाचन से संबंधित सूचनाओं को आयोग की बेवसाइट पर ससमय अपलोड कराने हेतु इन्टरनेट कनेक्टीविटी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये, जिससे की सूचनाओं को अपलोड करने में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।
◆ संवेदनशील बूथों की, रूट चार्ट बनाते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन इत्यादि कार समस्त उप जिलाधिकारी, एसीएम अपनी देखरेख में सुनिश्चित करें ।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) सतीश त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त सूर्यकान्त त्रिपाठी सहित निर्वाचन कार्यहेतु नियुक्त समस्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।