Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा, रालोद ने उतारे संयुक्त प्रत्याशी

सपा, रालोद ने उतारे संयुक्त प्रत्याशी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। समाजवादी पार्टी और रालोद ने नगर निकाय चुनाव में संयुक्त प्रत्याशी उतारे हैं। नगर निगम वार्ड नम्बर 43 से पंडित लीला प्रधान गणेशरा ने हैंड पंप के चुनाव चिन्ह पर राष्ट्रीय लोक दल, समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। रमेश सैनी ने अपने समर्थकों के साथ मथुरा नगर निगम चुनाव में महापौर के पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया। लोकेश कुमार राही ने वार्ड नंबर 20 मथुरा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद के लिए नामांकन किया है। वार्ड संख्या 69, रतन छतरी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने नए नवेले नेता शरद सैनी को उम्मीदवार घोषित किया है। आपको बता दें, कि शरद सैनी हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष रह चुके हैं और वह पहली बार चुनावों में अपना हाथ आजमा रहे हैं। वही कांग्रेस पार्टी ने सभासद रह चुके घनश्याम चौधरी को मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि पिछले कार्यकाल में घनश्याम चौधरी भारतीय जनता पार्टी के मुन्नालाल से हार गए थे, लेकिन उसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी ने घनश्याम चौधरी पर विश्वास जताते हुए वार्ड संख्या 69 से उम्मीदवार घोषित किया है। वही प्रधान रह चुके श्याम निषाद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड संख्या 69 से अपनी उम्मीदवारी पेश की है। तीनों ही प्रत्याशियों के द्वारा सोमवार को अपना नामांकन पत्र भर दिया गया है और तीनों ही प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने में लगे हुए हैं। तीनों प्रत्याशी मतदाताओं से वादे कर रहे हैं और मतदाताओं की मांग की कसौटी पर खरे उतरने की बात कह रहे है। अब देखना यह होगा कि वार्ड संख्या 69 की जनता किसको अपना पार्षद चयन करती है।