Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय चुनाव 2023 रू निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु मुस्तैद पुलिस प्रशासन

निकाय चुनाव 2023 रू निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु मुस्तैद पुलिस प्रशासन

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा निकाय चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में अधिकारी, कर्मचारीगणों को दंगा निरोधी उपकरणों सहित बल्वा ड्रिल का अभ्यास कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों को रबर बुलेट गन, अश्रु गैस गन, डंडा, हेलमेट, वॉडी प्रोटेक्टर आदि सभी दंगा निरोधी उपकरणों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही एसपी के निर्देश पर जनपद भर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में जगह-जगह सघन चेकिंग एवं तलाशी अभियान भी जारी है। हाईवे के साथ-साथ नगर की सड़कों पर आवागमन करने वाले वाहनों और लोगों की तलाशी ली जा रही है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस पूरी तरह से नजर बनाए हुए। यह सब देख कर अनुभव किया जा सकता है कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए रायबरेली पुलिस पूरी तरह से तैयार दिख रही है। आज मंगलवार शाम से ही पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। अब ऐसे में चुनाव आयोग सहित, पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारियां और अधिक भी बढ़ गई है। 04 मई बुधवार को पहले चरण का मतदान होना है। जिसको देखते हुए आज जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी जनपद के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही राजस्व एवं पुलिस टीम को सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वहीं मतदान से पहले ही डीएम व एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु टीम की ब्रीफिंग की । साथ ही अपने ड्यूटी स्थान पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतदान को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । साथ ही निर्देशित किया गया कि चुनाव डयूटी एक अति महत्वपूर्ण डयूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस,प्रशासनिक अधि0, कर्मचारीगण मौजूद रहे ।