Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लंबित मामलों का होगा निपटारा

यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के लंबित मामलों का होगा निपटारा

कैंप लगाकर किया जाएगा समस्याओं का समाधान
मथुरा: जन सामना संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में परीक्षार्थियों की शिकायतें लगातार आती रहती है इसलिए जनमानस में परिषद की छवि को सुधारने एवं परीक्षार्थियों की अंक तालिकाओं की त्रुटियों को दूर करने के लिए जल्द ही जिला स्तर पर कैंप लगाया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले गत वर्ष के परीक्षार्थियों की अंक तालिका मे नाम की, माता पिता के नाम की, जन्म तिथि आदि की अन्य त्रुटियों को इस कैंप के माध्यम से दूर किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से 12 से 30 जून तक शिविर लगाकर इन लंबित मामलों का निस्तारण किया जाना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव को निर्देश दिए गए कि क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कमेटी गठित कर सभी लंबित मांगों को निस्तारित किया जाए। जिला स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जल्द ही शिक्षा परिषद की कमेटी गठित कर एक सुविधाजनक विद्यालय में शिविर लगाएंगे जिसमें प्रधानाचार्य सभी अभिलेख प्रस्तुत करेंगे ताकि परीक्षार्थी की सभी समस्याओं का निस्तारण एक ही स्थान पर हो सके।