Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिये बैठक की

योग दिवस पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिये बैठक की

इटावाः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद इटावा की बैठक का आयोजन आज मंडल के को-ऑब्जर्वर मनीष मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जनपद के योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 राहुल तिवारी एवं सचिव अच्युत कुमार द्वारा पटुका पहना कर स्वागत किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में लोगों को योग के प्रति जोड़ना है। साथ ही नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को लोगों को अधिक से अधिक योग करने के लिए प्रेरित करना साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद अमरोहा के गुरुकुल चोटीपुरा में जजिज् एवं कोच ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन दिनांक 23 जून से 25 जून तक पश्चिम जोन के जिला अमरोहा के गुरुकुल चोटीपुरा में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र करा ले। जनपद में सभी को टीम के साथ कार्य करना है। सभी पदाधिकारी जनपद के अधिकारियो से शिष्टाचार भेट करेंगे ज़िला सचिव अच्युत कुमार द्वारा मनीष मिश्रा जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया जो कि उन्होंने अपना अमूल्य समय आज की इस बैठक में हम सभी को प्रदान किया। इस मौके पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दिलीप बर्मा उपाध्यक्ष अवनीश कुमार, प्रदीप चौहान, डॉ० श्रनेज त्रिपाठी, स्वाति दुबे, प्रोफेसर डॉ0 धूप दत्त, प्रधानाचार्य राकेश चौधरी एडवोकेट भारत सिंह भदोरिया योगाचार्य रविकांत राजपूत, योगाचार्य धर्मेंद्र राजपूत, स्वीटी मथुरिया, अर्चना चौधरी, विनायक पांडेय उपस्थित रहे।