Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृंदावन में सीवर लाइन की खुदाई में सीएनजी गैस की पाइप लाइन कटी

वृंदावन में सीवर लाइन की खुदाई में सीएनजी गैस की पाइप लाइन कटी

♦ परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसीवन के समीप हो रही थी खुदाई
मथुरा: जन सामना संवाददाता। परिक्रमा मार्ग स्थित तुलसीवन के समीप सीवर लाइन खुदाई के दौरान गैस लाइन कटने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि घटना के दौरान दर्जनों लोग दंडवती व पैदल परिक्रमा कर रहे थे। गनीमत यह रही कि सूचना पर पहुंचे जल निगम ठेकदार और गैस लाइन कर्मियों ने समय रहते लाइन को जोड़ दिया। जिससे एक बड़ी घटना घटित होने से टल गई। जल निगम द्वारा विगत कई माह से परिक्रमा मार्ग में राजपुर सीवेज पंपिंग स्टेशन से श्याम कुटी तक डेमेज हो चुकी सीवर लाइन को बदलने का काम कराया जा रहा है। शुक्रवार की देर रात्रि पोकलेन मशीन से खुदाई करते समय तुलसी वन के पास पीएनजी गैस की पाइप लाइन कट गई। जिससे बड़ी तेजी के साथ गैस का रिसाव होने लगा। गैस का रिसाव होने से खुदाई कर रहे मजदूरों समेत परिक्रमार्थियों और आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन जल निगम के ठेकेदार और कंपनी के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस पाइप लाइन से हो रहे गैस रिसाव को बंद कर पाइप लाइन को रिपेयर कर सप्लाई को सुचारू कर दिया। जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई। अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर ने बताया कि परिक्रमा मार्ग में राजपुर सीवेज पंपिंग स्टेशन से श्याम कुटी तक सीवर कार्य का कार्य प्रगति पर है। शुक्रवार की देर रात पोकलेन मशीन से खुदाई करते समय तुलसी वन के पास पीएनजी गैस की पाइप लाइन कट गई। जिससे बड़ी तेजी के साथ गैस का रिसाव होने लगा। जिसके बाद जल निगम के कर्मचारियों और कंपनी के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस पाइपलाइन से हो रही गैस रिसाव को बंद कर पाइप लाइन को रिपेयर कर सप्लाई को सुचारू कर दिया।