Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डलीय समीक्षा बैठक में डेंगू के रोकथाम में फॉगिंग व छिड़काव करने का निर्देश

मण्डलीय समीक्षा बैठक में डेंगू के रोकथाम में फॉगिंग व छिड़काव करने का निर्देश

2017.08.09 06 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने मंगलवार को गांधी सभागार में मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं मण्डलीय अधिकारियों के साथ इलाहाबाद मण्डल के विकास कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, मनरेगा योजना, वन, कृषि, बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, विकलांग कल्याण आदि विभागों के कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा विकास कार्यो में अपेक्षित प्रगति न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर ने कहा कि जनपद के विकास के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाना शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं का लाभ सिर्फ पात्र व्यक्तियों को ही मिले, अपात्रों का चयन होने पर संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से किया जाय। कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध खनन वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अवैध खनन को रोका जाय। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। राजस्व वादों के निस्तारण में कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि पांच वर्ष से अधिक के लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने कहा कि धारा 34 एवं धारा 41 के प्रकरणों को रिवाइज करते हुए निस्तारित किया जाय। उन्होंने 102 एवं 108 एम्बुलेंस की कार्य प्रणाली पर मरीजों द्वारा शिकायत मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि एम्बुलेंसों द्वारा की जा रही लापरवाही की सूचना लिखित रूप से शासन को प्रेषित की जाय। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंसो के कॉल सेन्टरों में लगे कर्मियों को लोगों से शालीनता से बात करते हुए उनका समाधान करना चाहिए। कमिश्नर ने जननी सुरक्षा योजना में आशा का भुगतान फतेहपुर में कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने डेंगू के रोकथाम के लिए सभी जिलाधिकारियों से निर्देशित किया कि वे मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित कर समय-समय पर फॉगिंग कराना सुनिश्चित किया जाय। कमिश्नर ने कहा कि वर्षा के समय प्रायः जलभराव की समस्या आती है इसका स्थायी समाधान निकाला जाय। जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए 5 अतिरिक्त पम्पों की व्यवस्था की गयी है। इसके माध्यम से बारिश होने पर तत्काल जल निकासी का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पम्प से बाढ़ के दौरान भी जल निकासी के लिए मदद ली जायेगी। कमिश्नर ने जिला अस्पतालों में गर्भवती महिला को 48 घंटे की चिकित्सीय देखरेख फतेहपुर में न मिल पाने पर नाराजगी व्यक्त किये। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर को गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में 48 घंटे चिकित्सीय देख-रेख जरूर मिले यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाय। उन्होंने सीएमओ फतेहपुर को स्वास्थ्य योजनाओं का फालोअप न करवाये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तरह करवाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को निर्धारित मानक के अनुसार ही अस्पतालों में निःशुल्क आहार उपलब्ध कराया जाय। कमिश्नर ने कहा कि आउट सोर्सिंग के आधार पर कार्य कर रहे लोगों को मानक के अनुसार भुगतान किया जाय। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार मानदेय न दिये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। फतेहपुर के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा में हर स्तर पर कमी पाये जाने पर सीएमओ फतेहपुर को नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीओ फतेहपुर को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों की निरन्तर बैठक कर उसकी मानीटरिंग करते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति में सुधार लाना सुनिश्चित करें। कमिश्नरे मण्डल में चल रही पेंशन योजनाओं की समीक्षा किये। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को ही पेंशन का लाभ दिया जाय। उन्होंने पेशन में आधार सीडिंग का प्रतिशत कम होने पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिये। दिव्यांगों को दी जा रही पेंशन में सत्यापन अच्छी तरह से कराये जाने हेतु उप निदेशक दिव्यांग कल्याण को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पात्र दिव्यांगों को ही इस पेंशन योजना का लाभ दिया जाय। कमिशनर ने मनरेगा के कार्यों की सराहना करते हुए संतोष व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अवशेष कार्यों को भी समय के अन्तर्गत पूर्ण कर लिये जाय। कमिश्नर खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा में दुकानों के निस्तीकरण एवं निलबंन की जानकारी लिये। उन्होंने कहा कि रिक्त दुकानों के पदों को शीघ्र भरा जाय। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक कोई भी रिक्ती शेष रह जाती है तो डीएसओ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत कर दी जाय। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि किसी भी दशा में सम्बद्ध दुकानों से राशन का वितरण न किया जाय। कमिश्नर ने सड़कों के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़क के मरम्मत का कार्य पीछे चल रहा है, इसमें सुधार लाते हुए मरम्मत के कार्यों की प्रगति को बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा गड़ढामुक्त सड़कों के कार्यों को शीघ्र पूरा कर लिया जाय। कमिश्नर ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय। उन्होंने आकस्मिक अवकाश को पेपरलेस किये जाने की प्रगति की भी समीक्षा किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण माह में कम से कम 4 बार किया जाय। उन्होंने कहा कि स्कूलों के दीवारों पर अध्यापक के नाम, योग्यता एवं उसकी फोटो पर प्रदर्शित की जाय। जिससे लोगों को अध्यापक के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि किताबों एवं ड्रेस का वितरण समय से किया जाय। कमिश्नर ने कहा कि अवकाश पर जा रहे शिक्षकों का जिले वार सूची बनायी जाय जिससे अवकाश पर जा रहे शिक्षकों का जिलेवार समीक्षा की जा सके। कमिश्नर ने कहा कि स्कूलों को गोद लेकर उसे मॉडल स्कूल बनाया जाय। उन्होंने कहा कि कम से कम 15 से 20 स्कूलों को चिन्हित कर मॉडल स्कूल बनाया जाय। उन्होंने कहा कि स्कूलों मे पीने के पानी एवं शौचालयों में टंकी की समुचित व्यवस्था की जाय। कमिश्नर ने विद्युत विभाग के समीक्षा के दौरान कहा कि सड़के के किनारे पड़े ट्रासफार्मरों का शिफ्टिंग की जाय। उन्होंने विद्युत अभियन्ता को गलत रिर्पोटिंग दिये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि भविष्य में गलत रिर्पोटिंग न की जाय। उन्होंने जिला चिकित्सलायो में सेपरेट फीडर लगाये जाने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने फसली ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत कृषकों का आधार कार्ड बनाकर योजना का लाभ दिया जाय। उन्होंने कहा कि जिन कृषकों के आधार कार्ड बन गये है उन्हे बैंक खातों से लिंकेज करा दिया। उन्होंने कहा कि कृषकों को चयनित करते हुए सत्यापन कराना सुनिश्चित करे जिससे किसी प्रकार की कोई डुप्लीकेशी न हो। प्रधानमंत्री आवास योजाना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की पहली किस्त न दिये जाने पर प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर के अधिकारियों को कमिश्नर ने कड़ी फटकार लगायी और कहा कि दिये गये लक्ष्यों को समय से पूरा करे। उन्होंने आगनबाडी केन्द्रो की जमीन की समस्या के लिए कहा कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को भूमि का चयन करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने मण्डल को ओडीएफ किये जाने की प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों को ओडीएफ के कार्यो में तेजी लाते हुए समय समय पर मानीटरिंग किये जाने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस एवं थाना दिवस में जनसमस्याओं को समयबद्ध रूप से निस्तारित करे जिससे आने वाले फरीयादियों की संख्या में कमी दिखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारियों का प्रयोग करें एवं दिये गये लक्ष्यों को चुनौती मानते हुए उसे समय के अन्तर्गत पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि राशन दुकानों में राशन वितरण शतप्रतिशत किया जाय और स्कूलो में अध्यापक समय से आये एवं मीड डे डील का सही से पालन किया जाय।