Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरेडिका में महाप्रबंधक ने किया चिल्ड्रेन फुटबॉल ग्राउण्ड का उद्घाटन

आरेडिका में महाप्रबंधक ने किया चिल्ड्रेन फुटबॉल ग्राउण्ड का उद्घाटन

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में 25 मार्च को महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा और आरेडिका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती मिश्रा ने टाइप-2 एवं टाइप-3 कॉलोनी के मध्य स्थित 161 x 62 मीटर के चिल्ड्रेन फुटबॉल ग्राउण्ड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आरेडिका के उच्च अधिकारियों एवं कॉलोनीवासियों ने भाग लिया। महाप्रबंधक एवं उच्चाधिकारियों ने बच्चों के साथ बातचीत की और फुटबॉल खेल कर उनका उत्साह वर्धन किया।
इससे पहले, जहां यह ग्राउंड बनवाया गया था, वहां गड्ढे और जंगल का वातावरण था। महाप्रबंधक के निर्देश पर पानी संचयन के लिए बनाए गए तालाब की मिट्टी का उपयोग कर इस फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण कम लागत में किया गया। अब यह एक सुंदर, स्वच्छ और आधुनिक फुटबॉल ग्राउंड बन चुका है, जिससे टाइप-2 और टाइप-3 कॉलोनी के कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
महाप्रबंधक ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि यह फुटबॉल ग्राउंड खासतौर पर उनके लिए बनाया गया है ताकि वे इसका उपयोग कर खेल भावना का विकास करें और शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। साथ ही, यह मैदान कॉलोनी के लोग सुबह की सैर और सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
ग्राउंड के चारों ओर अशोक, बरगद सहित लगभग 151 पौधों का रोपण भी किया गया, जिससे पार्क को हरा-भरा बनाया जा सके। जल प्रबंधन की उचित व्यवस्था की गई ताकि हरियाली का विकास हो सके। महाप्रबंधक ने इस कार्य के लिए सिविल इंजीनियरिंग विभाग को नगद पुरस्कार देने का आदेश भी दिया।
इस मौके पर आरेडिका सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रधान मुख्य अभियंता एसपी यादव, खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान वित्त सलाहकार बीएल मीना, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता विवेक खरे, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक राजीव खण्डेलवाल, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता मनोज कुमार जिंदल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चन्द्रा, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश श्रीवास्तव, आरेडिका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं और कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधि सहित कई उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।