Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाया जाएः पवन कुमार सिंह

सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाया जाएः पवन कुमार सिंह

रायबरेली। बुधवार को सभापति वित्त एवं प्रशासनिक विलम्ब समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में विभागीय योजनाओं एवं बजट व्यय की सूचनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में सभापति पवन कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला समाज कल्याण अधिकारी को छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि के भुगतान और कृषि विभाग के अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक संख्या में किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गन्ना मिलों की जानकारी लेते हुए गन्ना किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में छात्रों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाई जाए जिससे कि सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को मिल सके। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाया जाए। इसी प्रकार सड़क, सिचाई, विद्युत, खाद्य, राशन वितरण से संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित दिया कि संचालित योजनाएं और कार्यक्रम ससमय पूर्ण कर लिया जाए। बैठक के उपरांत अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया।
बैठक में सलोन विधायक अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धि लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।