हाथरस। रमजान के पवित्र माह के आखिरी शुक्रवार, यानी अलविदा जुमा की नमाज जिले में पूरी शांति से संपन्न हुई। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा प्रबंधन किया। नमाज के दौरान ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी सतत निगरानी रखी गई ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। पुलिस द्वारा किये गए सुरक्षा उपायों के तहत सभी मस्जिदों के आसपास पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया और मिश्रित आबादी तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी रखी गई। ड्रोन कैमरे के माध्यम से नमाज से पूर्व और दौरान निरंतर निगरानी की गई, जिससे किसी भी प्रकार की असमंजस या अशांति से बचा जा सके। पुलिस बल के पर्याप्त इंतजाम के कारण जनपद के सभी मस्जिदों पर लोगों ने शांति से नमाज अदा की। नमाज के बाद पुलिस अधिकारियों ने अपील की कि लोग किसी भी अफवाह का शिकार न हों और जनपद में अमन चौन और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।