Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग किया ईदगाह का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाऐं

डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग किया ईदगाह का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाऐं

फिरोजाबाद। पुलिस प्रशासन की चॉक चौबंद व्यवस्था के बीच नगर की प्रमुख मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज संकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान मुस्लिम भाईयों ने खुदा की इबादत में सिर झुकाकर देश में अमन चौन की दुआ मांगी। वहीं देर शाम डीएम रमेंश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, नगर आयुक्त रिषी राज ने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों संग गांधी पार्क स्थित ईदगाह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज शहर की प्रमुख जामा मस्जिद, शाही मस्जिद, आगा साहब मस्जिद, मेवा फरोशान मस्जिद, सहित शहर व देहात की मस्जिदों मे अदा की गई। जामा मस्जिद में सूफी जमील नासिर अबरारी एवं करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान की देखरेख में सम्पन्न हुई। जुमा अलविदा की नमाज को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के जिला प्रशासन सुबह से पूरी तरह अलर्ट दिखाई दिया। डीएम रविशंकर प्रसााद, एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट शिवकुमार पांडे, सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया के अलावा सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया। वहीं मस्जिदों बाहर पुलिस बल तैनात रहा।