फिरोजाबाद। नारायण इंटर कॉलेज शिकोहाबाद में माध्यमिक विद्यालय की संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से संचारी रोगों के बारे में शिक्षकों को जागरूक किया गया। संचारी रोग जीवाणु, वायरस, फंगल आदि के कारण होते है। संचारी रोगों से बचने के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखें। गंदा पानी एकत्रित न होने दें, घर के गमले कूलर की टंकियां आदि को साफ रखें, टीका लगवाएं, अपनी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखें, स्वस्थ भोजन करें और नियमित व्यायाम करें। साथ ही शिक्षकों को 1 से 30 अप्रैल तक अपने-अपने विद्यालय को छात्रों को भी जागरूक करें और संचारी रोग को फैलने से रोके। इस दौरान राकेश कुमार लोधी, पंकज भारद्वाज, योगेंद्र सिंह, उदय पाल, संजीव यादव, संगीता तोमर, रश्मि सिंह, आरती जैन, संगीता यादव आदि मौजद रहे।