Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

2017.08.09 08 ravijansaamnaअधिवक्ताओं के हितों की मांगों को लेकर डी एम को दिया ज्ञापन
कानपुर, चंदन जायसवाल। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समति के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर अगस्त क्रांति दिवस अंग्रेजों भारत छोड़ो के महान पर्व पर अगस्त क्रांति में शहीदो की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामशंकर अग्निहोत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा अगस्त क्रांति के करो या मरो आंदोलन ने ब्रिटिश दासता के खिलाफ शुरू हुई जन बगावत में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन ने अंग्रेजी सरकार के चूले हिला दिया था। इस आंदोलन में अग्रेजी हुकूमत ने आंदोलनकारी नवजवानों पर बहुत ही क्रूरता व बर्बरता के साथ हथियारों के बल पर कुचलने का प्रयास किया गया था। हजारों नवजवानो को गोलियों से भूना गया, जेलों में सड़ाया गया और तड़पा तड़पा कर बेदर्दी से मारा गया। अनेकों को फाँसी पर चढ़ा दिया गया और उन लोगों के घरों को तबाह और बर्वाद किया गया। राम शंकर अग्निहोत्री ने बताया अगस्त क्रान्ती से प्रेरणा लेते हुए सभी अधिवक्ताओं ने सामाजिक उत्पीड़न, न्याय व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का सकल्प लिया और अधिवक्ताओं के हित के लिए 22 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए डीएम को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर अधिवक्ता योगेंद्र अग्निहोत्री, अरविन्द उपाध्याय (अम्बुज ), पुनीत कुमार पाण्डेय, पवन कुमार यादव, विनोद शर्मा, अनिल अग्निहोत्री, सशांक दूबे, मयंक शुक्ला, मण्डेला, शिवम् पाण्डेय, धीरज, ए के श्रीवास्तव, मनोज सिंह, एन के अग्निहोत्री, राकेश तिवारी, मोहित श्रीवास्तव, विशेष त्रिपाठी, संतोष गौतम, अनिल चौहान, सुरेन्द्र चौहान, मनीष शुक्ला, विक्रम सिंह, सुमन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।