Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छ भारत मिशन के मकसद से संपूर्ण देश की साइकिल यात्रा पर निकले जयदेव रावत

स्वच्छ भारत मिशन के मकसद से संपूर्ण देश की साइकिल यात्रा पर निकले जयदेव रावत

2017.08.09 10 ravijansaamnaकानपुर, श्यामू वर्मा। क्रांति दिवस के अवसर पर जय भीम जय समाज कार्यालय ग्वालटोली में बंगाल जिला हुगली के ग्राम चापदानी से स्वच्छ भारत मिशन उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के मकसद से संपूर्ण देश की साइकिल यात्रा पर निकले जयदेव रावत का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके हौसले भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा अभिनंदन पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया समिति के संचालक देव कुमार ने जयदेव से अनुरोध किया कि वो प्रधानमंत्री समेत देश के समस्त नेताओं तक यह बात पहुंचाएं कि स्वच्छकार समुदाय ही स्वच्छता अभियान की रीढ़ है। इस अभियान की धुरी है। यही राष्ट्रीय चक्र को गतिमान बनाते हैं। इसलिए इनको सम्मान सहूलियतें उचित वेतन दिए बगैर इस मिशन को सफल नहीं बनाया जा सकता। मौजूद लोगों ने यह भी अनुरोध किया की आबादी के अनुपात में नियमित सफाई कर्मियों को भर्ती किए बगैर इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा  सकता। उपस्थित लोगों में देव कुमार, काशी प्रसाद सागर, बाबा आनंद किशोर सोनकर, विनय सेन, कुंवर जीत, मनीष कुमार, राजू नगीना, पवन कुमार, सुनील कुमार, राजेश, अरुण हजारिया, सिद्ध प्रकाश सावन एवं अंबेडकर मौजूद रहे।