Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डूबने से हुई थी मौत, नहीं हो सकी पहचान

डूबने से हुई थी मौत, नहीं हो सकी पहचान

मैथा, कानपुर देहात । शिवली कोतवाली के जुगराजपुर बिठूर के मजरा कल्याणपुर में पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह के खेत में बने पुराने कुएं में आठ दिन पहले मिले अज्ञात युवक का पोस्टमार्टम हो गया है। युवक के पानी में डूबने से मृत्यु हुई है। हालाकि मरने वाले कि अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव कुएं में 11 जुलाई को पड़ा मिला था मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको निकलवा कर शिनाख्त के प्रयास किए थे। पहचान नहीं हो सकी थी। मौके पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी पहुंचे थे। पेट में पानी व मिट्टी पाई गई है वहीं डॉक्टर ने मृत्यु का कारण मडी वाटर बताया है।कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि कुएं में डूबने से युवक की मौत हुई है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।