Thursday, April 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अकबरपुर तहसील की मलिन बस्ती से 20 बच्चों को स्कूल में करवाया गया दाखिला

अकबरपुर तहसील की मलिन बस्ती से 20 बच्चों को स्कूल में करवाया गया दाखिला

कानपुर देहात । जिलाधिकारी के निर्देशन में बेसिक शिक्षा अधिकारी उन बस्तियों में गयीं जहां से बच्चे कम संख्या में स्कूल आते हैं ऐसी ही एक अकबरपुर तहसील की मलिन बस्ती के वार्ड संख्या-11 में गयीं। वहां पर उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को बतलाया और उनको प्रेरित करते हुए स्कूल में दाखिला लेने हेतु प्रेरित किया उनके इस पहल का ही परिणाम रहा कि कुल 20 बच्चे स्कूल में दाखिला लेने हेतु तैयार हुए। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम इसी तरह से विभिन्न मलिन बस्तियों में जाकर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेंगे।