Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृन्दावन में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने वृंदावन शोध संस्थान में अधिकारियों की ब्रीफिंग ली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृन्दावन में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने वृंदावन शोध संस्थान में अधिकारियों की ब्रीफिंग ली

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिनांक 26 जुलाई 2023 के कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने वृंदावन शोध संस्थान में अधिकारियों की ब्रीफिंग ली। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में संभावित आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए की अपनी अपनी ड्यूटी स्थल का निरीक्षण करले, ड्यूटी पर ससमय पहुंचकर जिम्मेदारी के साथ अपने ड्यूटी का निर्वहन करे। अपने अपने काउंटर पार्ट पुलिस/ प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित करलें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि डयूटी शालीनता एवं विन्रमता के साथ करें और आयोजकों से संपर्क कर कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपना-अपना योगदान दें। बैठक के तत्काल बाद अपने अपने डयूटी स्थलों का भ्रमण कर लें।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने प्रवेश एवं निकास तथा श्री बांके बिहारी जी मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवागमन वाले मार्गों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के आने जाने वाले मार्गों को पूर्व में चिन्हित करते हुए डयूटी आदि लगाई जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, एसपी सिटी एमपी सिंह, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, एसपी ट्रैफिक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।