Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गुमनाम नायकों को याद किया जायेगा कल

आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गुमनाम नायकों को याद किया जायेगा कल

⇒संस्कार भारती छह अगस्त को क्रांतितीर्थ के तहत मनाएंगी आजादी का अमृत महोत्सव
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में छह अगस्त को एफएम वाटिका में क्रांतितीर्थ के तहत देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गुमनाम नायकों को नमन करते हुए याद किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज (सीएआरडीसी) एवं संस्कार भारती परिवार द्वारा अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापिका डॉ अंकिता कुमार एवं विशिष्ट अतिथि झा क्लासेज के संस्थापक शिवशंकर एवं शिशु भारती स्कूल के हरिओम शर्मा आचार्य होंगे। नई दिल्ली से आए सौरव दुबे ने होटल तुलसी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि तेजी से भागती दुनिया और कठिन प्रतिस्पर्धात्मक दैनिक जीवन के युवाओं को हमारी समृद्व विरासत और अतीत को याद करने को मुश्किल से ही समय मिलता है। यह सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है, जब राष्ट्र आजादी का 75 वॉ अमृत महोत्सव मना रहा है। आज के समय में हमें उन सभी नायकों की वीरता और योगदान को युवाओं को बताए। उन्होंने कहा कि सीएआरडीसी तथा संस्कार भारती परिवार द्वारा क्रांतितीर्थ श्रंखला का आयोजन नगर के एफएम वाटिका में होने जा रहा है। वार्ता के दौरान सह विभाग कार्यवाह विभाग कार्यवाह ब्रजेश, डॉ रमाशंकर सिंह, संस्कार भारती अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सेवा सदन, ओमप्रकाश वार्ष्णेय, शिवकांत पलिया, उद्देश्य तिवार, रमेश चंद्र बंसल, संजीव जैन विकी, कृष्णमुरारी अग्रवाल, रविंद्र बंसल, देवव्रत पांडे, डॉ प्रभास्कर राय, अनुग्रह गोपाल, मयंक सारस्वत, शंकर गुप्ता, बुजेश यादव, रंजीत सिंह, भारत सिंह आदि मौजूद रहे।