Sunday, November 10, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अल्पसंख्यक कांग्रेस का जय जवाहर जय भीम अभियान शुरू

अल्पसंख्यक कांग्रेस का जय जवाहर जय भीम अभियान शुरू

कानपुर। 7 अगस्त से 13 अगस्त तक उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देश पर दलित-मुस्लिम जनसंपर्क सप्ताह मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी दलित बस्तियों में जाकर पम्पलेट का वितरण करेंगे व भाजपा की दलित-मुस्लिम विरोधी नीतियो को उजागर करेंगे। पम्पलेट के माध्यम से बताया गया है कि जब तक मुस्लिम और दलित कांग्रेस को वोट करते थे। संविधान विरोधी भाजपा के पास पूरे देश में सिर्फ़ दो सांसद होते थे।मुस्लिम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में लौटने का फैसला कर चुके हैं। दलित समाज को यह संदेश देने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस आज से एक हफ़्ते का जय जवाहर-जय भीम जन संपर्क अभियान शुरू करेगी। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 7 से 13 अगस्त तक चलने वाला यह ऐतिहासिक अभियान 2024 में कांग्रेस को सत्ता में ले आएगा। इसके तहत रोज़ 100 दलित परिवारों तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाया जाएगा। साथ ही दलित समाज के बीच अल्पसंख्यक समाज की तरफ से पर्चा भी बाँटा जाएगा। वार्ता में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष तुफ़ैल अहमद खान, डॉ. आर के, जगत, शम्स जफर मेहंदी, हाजी इम्तियाज रईस, मो, जावेद इदरीसी चेयरमैन, हाजी दिलशाद कुरैशी, निसार अहमद, शक़ील अहमद, राजेन्द्र बाल्मीकि, सतीश मसीह, लकी सोनकर उपस्थित रहे।