फिरोजाबाद। डीएवी इंटर कॉलेज में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्रनाथ शर्मा, ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के निर्देशन में किया गया।
ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी 2025 की अर्हता आयु के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम नियत किया गया है। 29 अक्तूबर से 28 नवम्बर तक जनसामान्य से दावे व आपत्तियां प्राप्त की जायेगीं। समस्त मतदेय स्थलों पर नियुक्त समस्त बूथ लेविल अधिकारियों ने 10 बजे से सायं 4 बजे तक अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर अनवरत उपस्थित रहकर प्रारूप 6, 7 व 8 के आवेदन स्वीकार किये जायेगें। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के नाम यदि किन्हीं कारण से निर्वाचक नामावली में दर्ज न हो तो वह भी प्रारूप 6 भरकर जमा कर सकते है। विशेष अभियान की तिथियां 9 व 10 नवंबर और 23 व 24 नवंबर निर्धारित है। इन विशेष तिथियों में बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ पर मतदाता सूची एवं फार्म के साथ उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपचन्द्र अग्रवाल, अवनीश कुमार ने किया। कार्यक्रम में बीएलओ बृजबाला शर्मा, मंजुला शर्मा, मनीष पचौरी, रजनीश, प्रियंका शर्मा, ममता शर्मा आदि उपस्थित रहे।