Wednesday, November 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, छह की मृत्य

एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, छह की मृत्य

बच्चे का मुंडन कराकर मथुरा से लौटते समय नसीरपुर क्षेत्र में हुआ हादसा
पोस्टमार्टम के बाद सभी छह शव लखनऊ के लिए एंबुलेंस से किये गये रवाना
शिकोहाबाद। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात साढ़े दस बजे के करीब नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त माइल स्टोन 49 पर एक्सल टूटने से खड़े ट्रक में एक टूरिस्ट बस घुस गई। जिससे टूरिस्ट बस में सवार 27 सवारियों में से छह की मृत्यु हो गई, जबकि शेष सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद घायलों की चीख पुकार से आसपास के लोग भी जाग गए और राहत एवं बचाव के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर एसपी ग्रामीण और नायब तहसीलदार अस्पताल पहुंचे और घायलों को सांत्वना दी। देर रात सभी छह शवों को एंबुलेंस से लखनऊ के लिए रवाना किया गया। लखनऊ का परिवार अपने बच्चे का मुंडन कराने के लिए मथुरा आया था।
एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर क्षेत्र अंतगर्त माइल स्टोन 49 पर मथुरा से लखनऊ जा रही एक टूरिस्ट बस खड़े ट्रक में तेज रफ्तार के साथ घुस गई। जिससे तेज आवाज के साथ हादसा हुआ। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांव के लोग भी जाग गए। घायलों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग भी दौड़ पड़े। सूचना पर थाना प्रभारी नसीरपुर राजीव राघव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और यूपीडा कर्मचारियों के साथ घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद और सैंफई में उपचार के लिए भेजा गया। बच्चे का मुंडन करवाने के बाद मथुरा से लौटते समय यह हादसा हुआ। इसमें पांच शव मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद और एक शव आगरा में है। आगरा से शव आने के बाद सभी छह सवों को एक साथ एंबुलेंस से लखनऊ के लिए भेजा जायेगा।
हादसे में यह हुए मृत
नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसे में इन लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमें महादेव (42) पुत्र चंद्रपाल, संदीप (28) पुत्र पप्पू, वीटारा (45) पत्नी पप्पू, काजल पत्नी आकाश, पप्पू (50) का पोस्टमार्टम फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में हुआ है। वहीं प्रांशू (13) पुत्र सुशील को गंभीर हालत में आगरा में उपचार के लिए भेजा था। जहां उसकी शनिवार सुबह 11 बजे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
हादसे में यह हुए घायलों में यह लोग रहे शामिल
नीता (42) पत्नी संदीप, लवशिखा (13) पुत्री संदीप, रितिक (12) पुत्र सज्जन, कार्तिक (9) पुत्र संदीप, प्रांशु (13) सुशील, संजीवन (43) पुत्र रामविलास निवासी सैथा लखनऊ, गीता (43) पत्नी रमेश चंद्र निवासी महोद्दीनपुर, सुशील कुमार (30) पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा ककोरी, शशि (44) पत्नी राम प्रसाद ककौरी, सक्षम (5) पुत्र सुशील, सावित्री देवी पत्नी प्रभुदीन निवासी करहटा खलबाजार, आरोही (डेढ़ वर्ष) पुत्री आकाश, रिया (16) पुत्री प्रभुदीन करैटा, पूनम (29) पत्नी रामसजीवन निवासी दुबग्गा, फूलमती (40) पत्नी डालचंद्र, सारिका (13) पुत्री डालचंद, रूबी (8) पुत्री गोविंद, सिद्धार्थ (3) पुत्र संदीप, अभि (5) पुत्र गोविंद, रितु (27) पत्नी दीपक, आयुष (3) पुत्र दीपक, नैतिक (15) पुत्र सज्जन, दीपक पुत्र शिवमूरत और अनुज पुत्र महादेव निवासी लखनऊ हैं।