पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊँचाहार ने एनटीपीसी के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जावेद अली ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीत लिया। इस संगीतमय संध्या में एनटीपीसी परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर शानदार प्रस्तुतियों का आनंद लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी ऊँचाहार के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरुणा छाबड़ा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। सम्माननीय अतिथि के रूप में उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती विजया राव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को विशेष बना दिया।
जावेद अली ने अपने सुरीले गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गानों की प्रस्तुति दी, जिनमें रोमांटिक और ऊर्जावान गीतों ने समां बांध दिया। दर्शक झूमते नजर आए और कार्यक्रम में चार चांद लग गए। उनके प्रसिद्ध गीतों पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।
इस अवसर पर मनदीप सिंह छाबड़ा ने एनटीपीसी ऊँचाहार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम कर्मचारियों और उनके परिवारों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों को एनटीपीसी परिवार में सहयोग और सौहार्द को मजबूत करने के लिए आवश्यक बताया।
एनटीपीसी ऊँचाहार ने इस आयोजन के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने और मनोरंजन के साथ कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच एकता और सामंजस्य को बढ़ावा देने का प्रयास किया। कार्यक्रम की सफलता ने दर्शाया कि एनटीपीसी ऊँचाहार में न केवल कार्य के प्रति समर्पण है, बल्कि मनोरंजन और सामूहिकता का भी विशेष महत्व है।