Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भू माफिया से ग्रामीण परेशान

भू माफिया से ग्रामीण परेशान

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। औरंगाबाद निकटवर्ती ग्राम ख्वाजपूर निवासी ग्रामीण सतपाल सिंह, देवी सिंह, रामवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, कृषण कुमार, प्रेम चन्द, चतर सिंह, विक्रम, आदि ने थाना अध्यक्ष को नामजद तहरीर देकर गांव में रास्ता भूमाफिया द्वारा घेरे जाने से रोकने की अपील की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति रास्ते को घेर रहा है। इस आशय की एक तहरीर जिलाधिकारी को भी देकर न्याय की अपील की गई है।