Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ दूसरे चरण का शुभारम्भ

‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ दूसरे चरण का शुभारम्भ

चंदौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारम्भ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा किया गया।
मूलत 11 जानलेवा बीमारियों (टी.वी., पोलियो, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गलाघोटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, खसरा, रूबेला इत्यादि) से बचाव हेतु पूर्णतः प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए ‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। तीन चरणों में से प्रथम चरण 7 अगस्त 2023 से 12-अगस्त 2023, चलाया गया जिसमें पूरे राज्य में जनपद चंदौली की स्थिति छठे स्थान पर रही है। द्वितीय चरण 11 सितंबर 2023 से 16-सितंबर 2023 तक चलाया जाएगा। इस दौरान जनपद में कुल- 1357-टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 0 से 5 वर्ष के कुल-3401 बच्चों एवं कुल-827 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है।
आगामी 9 अक्टूबर 2023 से 14-अक्टूबर 2023 तक ‘सघन मिशन इंद्रधनुष-5’ कार्यक्रम का तीसरा चरण चलाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन कार्ययोजना अनुसार प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क टीके 0 से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद वासियों से अपील किया गया कि अपने व आस-पास के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाएं या जाने के लिए प्रेरित करें। यदि उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण होता है तो 11 जानलेवा बीमारियों के साथ-साथ अन्य बीमारियों से उन्हें बचाया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यह टीके पूर्णतः सुरक्षित हैं। आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व एवएनवएमव द्वारा भी आपको इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम चरण में जो बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह गई हैं। उनका भी इस चरण में टीकाकरण अवश्य कराया जाए। साथ ही साथ निर्धारित लक्ष्य के अतिरिक्त जो भी बच्चे व गर्भवती महिलाएं वंचित हैं उनका समय अंतर्गत टीकाकरण अवश्य कराया जाए।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही साथ ग्रामीण स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर सभी गर्भवती महिलाओं की जांच भी निःशुल्क किया जाता है। आप अपने नजदीक के केंद्र पर अपनों व अपने आस-पास के लोगों को टीकाकरण अवश्य लगवाएं जिससे स्वस्थ्य व्यक्ति,स्वस्थ्य परिवार व स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो ,यही हम सबका परम कर्तव्य व मुख्य दायित्व भी है।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर बी शरन, एस एम ओ डॉ कुणाल सिंह, डब्ल्यू एच ओ, अजय उपाध्याय, आसिफ कलाम-जिला कोल्ड चैन प्रबंधक, प्रवीण कुमार- ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, मोहम्मद असलम-बी एम सी यूनिसेफ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक