Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस और पुस्तक वितरण पूरी तरह से निःशुल्क डीएम

छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस और पुस्तक वितरण पूरी तरह से निःशुल्क डीएम

ड्रेस और पुस्तकों के लिए कोई पैसा मांगता है जो गलत व अवैधानिक है।
शिकायत पर जांच कर करे कठोर दण्डात्मक कार्यवाही।
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी सहित खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये है कि विद्यालयों में पठनपाठन के कार्यो को शासन के मंशा के अनुरूप कराये साथ ही बच्चों के मध्यान्ह भोज पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस, पुस्तकों का वितरण कराया जाया जा रहा। किसी भी व्यक्ति द्वारा ड्रेस, पुस्तके आदि के लिए पैसा मांगा जाता है तो पूर्णतया गलत व अवैधानिक है शिकायत प्राप्त होने पर जांच कर शिकायत सत्य पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करे।