Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र-छात्राओं के साथ वक्ताओं ने साझा किये अपने अनुभव

छात्र-छात्राओं के साथ वक्ताओं ने साझा किये अपने अनुभव

फिरोजाबाद: संवाददाता। सीएल जैन महाविद्यालय में रसायन विज्ञान, गणित शोध परिषए एवं महाविद्यालय संस्कृति समिति की सहभागिता में उच्च शिक्षा में एनईपी-2020 की प्रासंगिकता एवं चुनौतियां शीर्षक पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं एवं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार प्रक्ट किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंध समिति के अध्यक्ष महावीर जैन मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। वहीं अतिथियों के सम्मान छात्रा मानसी वर्मा ने अतिथि देवो भव गीत प्रस्तुत कर किया। सेमिनार में मुख्य अतिथि प्रो. केसी शर्मा ने छात्र-छात्राओं शिक्षा जगत संबंधी अपवने अनुभवों को साझा किया। प्रबंध समिति के सदस्य संभव जैन ने शिक्षा की महत्वा पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के शिक्ष प्रो. जीसी यादव, दीप कुमार एवं दीपक चौधरी ने संबंधित विषय पर अपने-अपने विचार प्रकट किये। वही महाविद्यालय की पत्रिका का विमोचन प्रो. केसाी शर्मा एवं अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. वैभव जैन ने आंगुतक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालिका शिवांगी जादौन ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषण की। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक