Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद के अमित गुप्ता राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित

फिरोजाबाद के अमित गुप्ता राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित

फिरोजाबाद। समाजसेवा के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से सेवा, सहायता, सहयोग एवं लोक कल्याण की भावना को सर्वोपरि मानकर असहायों, जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर व रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन और मेजर ध्यान चंद खेल उत्थान समिति द्वारा अमित गुप्ता रक्तवीर को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अमित गुप्ता रक्तवीर को यह सम्मान पत्र अयोध्या धाम में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी सुपुत्र स्व.मेजर ध्यानचंद एवं सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, पद्मश्री मो. शरीफ, जौनपुर सिंगडामउ की महारानी डॉ अंजू सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड से अमित गुप्ता रक्तवीर अध्यक्ष एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब को सम्मानित किया गया।

रक्तदान महाकुंभ में नेपाल व देश के विभिन्न राज्यों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाले रक्तवीर योद्धाओं को सम्मानित किया गया। अमित गुप्ता ने मर्यादा भगवान पुरुषोत्तम राम की जन्म भूमि अयोध्या धाम पर अपना 31 वां रक्तदान किया।



⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक