Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर में साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

नगर में साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। गांधी जयंती से पूर्व नगर पंचायत ऊंचाहार में प्रधानमंत्री की अपील पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री के एक दिन एक घन्टा सफाई अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत की ओर से पहले दिन सीएचसी अस्पताल परिसर में साफ सफाई कर सभी लोगों ने श्रमदान किया। इस स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ चेयरपर्सन ममता जायसवाल, प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल (टिल्लू भैया) समेत सभी सभासदों व संभ्रांत लोगों ने झाड़ू लगा कर स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएचसी परिसर की सफाई की गई। इसमें भाग ले रहे लोगों ने रास्तों में झाड़ू लगाई व आस पास पड़े कूड़ा-कचरे को उठाया। नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने बताया कि महात्मा गांधी ने लोगों को साफ सफाई का संदेश दिया था। साफ-सफाई कर नगर को स्वच्छ बनाना ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके साथ स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।

प्रधानमंत्री के सफाई अभियान के आह्वान पर एक पखवाड़े तक लोगों के श्रमदान के सहयोग से अभियान को सफलता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णचन्द्र जायसवाल ने बताया कि एक पखवाड़े तक रोजाना एक घंटे स्वयं सेवकों के श्रमदान से नगर के विभिन्न मोहल्लों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नगर के विद्यालयों में सफाई की जायेगी और लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया जा सके। इस अभियान में सभासद शैलेश गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, रेखा, अंजू जायसवाल, मोहम्मद अहमद, अरविंद मौर्य, राजू, नौशाद, संतोष, इश्तियाक अहमद सहित अन्य शामिल रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक