Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्मान समारोह में नगर पालिका परिषद के सभासदों को सदर विधायक ने सम्मानित किया

सम्मान समारोह में नगर पालिका परिषद के सभासदों को सदर विधायक ने सम्मानित किया

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। शहर के सर्वाेदय नगर स्थित आर्शीवाद होटल में सदर विधायक अदिति सिंह के द्वारा आज नगर पालिका परिषद रायबरेली के सभासदों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त सम्मान समारोह में 31 सभासदों ने सहभागिता की। सदर विधायक ने उपस्थित सभी सभासदों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि सभासद शहर के विकास की रीढ़ की हड्डी होते हैं, उनके सहयोग से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करा पाना संभव होता है। सभासद और जनता के बीच सीधा संवाद रोजाना होता है। एक विधायक होने के नाते मेरा प्रतिदिन सीधा संवाद इतनी बड़ी संख्या से कर पाना संभव नहीं है। उनकी बात मुझ तक पहुंचाने का कार्य सभासद के द्वारा ही संभव है। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी महेन्द्र अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख राही धर्मेन्द्र बहादुर यादव, समाजसेवी अरविन्द श्रीवास्तव, शक्ति ओझा, तनय श्रीवास्तव, डॉ रवि प्रताप सिंह, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, अतुल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 युवा उद्योग व्यापार मण्डल, अभिषेक वर्मा, किस्मत राय शर्मा, राजेन्द्र अवस्थी, पंकज मिश्रा आदि शहर के गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।