Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » उचित दर की दुकान नियुक्ति हेतु आवेदन करें

उचित दर की दुकान नियुक्ति हेतु आवेदन करें

शिकोहाबाद। उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा की सूचनानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिहा द्वितीय ब्लाक में रिक्त उचित दर दुकान के प्रस्ताव में विवाद होने के कारण आवंटित नहीं हो सकी। जिलाधिकारी के अनुमोदन 22 नवंबर के अनुपालन में निर्धारित ग्राम पंचायत के आरक्षण पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अभ्यर्थी के लिए उचित दर की दुकान नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त आरक्षित वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी जो संबंधित ग्राम पंचायत के स्थाई निवासी हों, को सूचित किया जाता है कि किसी भी कार्य दिवस में तहसील स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय से निर्धारित शर्तें एवं अहर्ताएं, योग्यताएं व आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर 16 दिसंबर को सायं पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।