Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयन्ती समारोह 24 को

सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयन्ती समारोह 24 को

फिरोजाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर के पचास वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय के पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों द्वारा स्वर्ण जयती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के पचास वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह 24 दिसम्बर को पालीवाल हॉल में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर चुके पूर्व छात्र एवं वर्तमान में शासन एवं प्रशासनिक अधिकारी के पद पर है। उन सभी छात्रों को समारोह में आमंत्रित किया गया है। समारोह में विद्यालय में अध्यन कर रहे नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, घोष आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुत किये जायेगे। साथ ही विद्या भारती के पदाधिकारियों एवं पूर्व छात्रों, जो कि गरिमामयी पदों पर कार्यरत है, उनके द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये जायेगे। वहीं विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रवीन अग्रवाल, देवव्रत पाण्डेय, रामशरण, डॉ मनोज जिदंल, नितिन गर्ग, विपुल बंसल, गोविंद मित्तल आदि मौजूद रहे।