Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » प्रदेश कार्य समिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

प्रदेश कार्य समिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोली कोरी समाज की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में राजनैतिक दलों से लोकसभा चुनाव में कोरी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई। साथ ही 31 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाकर मजबूत संगठन खड़ा करने पर बल दिया।
नगर के आर्र्शीवाद पैलेस में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीशंकर माहौर पूर्व विधायक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो राजनीतिक दल कोरी समाज को उचित प्रतिनिधित्व देगा, कोरी समाज उसी का साथ देगा। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक सदस्यता अभियान पूर्ण कर प्रत्येक जनपद में मजबूत एवं प्रभावी संगठन खड़ा करें, यदि हम ऐसा करने में सफल हुए तो कोई भी राजनीतिक दल हमें नजर अंदाज नहीं कर सकता और यदि कोई दल हमें नजर अंदाज करेगा, तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष अनुशासन में रहकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें। अनुशासनहीनता एवं निष्क्रियता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में लगातार निष्क्रियता बरत रहे फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, इटावा, फर्रुखाबाद, आगरा देहात, औरैया, हरदोई, लखीमपुर, खीरी, उन्नाव, जालौन, झांसी, लखनऊ के जिलाध्यक्ष हटाकर उनके स्थान पर शीघ्र नए जिलाध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार कई प्रदेश पदाधिकारियों को हटाते हुए ढीले पड़े संगठन के पेंच कसे। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर राजाराम कोरी बदायूं, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवानदास माहौर, प्रदेश महामंत्री सत्यपाल सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित माहौर, महेंद्रपाल सिंह, महेशचंद्र शाहजहांपुर, कृष्णकुमार गांधी बरेली, महेंद्रपाल लेखपाल बदायूं, हरिकिशन, पवन कुमार कोरी, शिवकुमार माहौर अलीगढ़, रमन माहौर, रोहन माहौर हाथरस, राजू बृजवासी, रामकुमार माहौर मथुरा, विद्याराम शंखवार, रविकांत शंखवार, घनश्याम टेलर, मनोज पार्षद, योगेश शंखवार, राधा शंखवार, चन्द्रकान्ता शंखवार, गरिमा शंखवार फिरोजाबाद, डॉ नेहा तंतुवाय गोरखपुर आदि मौजूद रहे।