Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेत्र चिकित्सा शिविर में 351 का हुआ परीक्षण, 101 ऑपरेशन को चयनित

नेत्र चिकित्सा शिविर में 351 का हुआ परीक्षण, 101 ऑपरेशन को चयनित

शिकोहाबाद। कल्याणं करोति संस्था मथुरा के द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकता के तत्वाधान में नेत्र चिक्तिसा शिविर का अयोजन हरिशंकर फार्म हाउस मैनपुरी रोड पर किया गया। जिसमें 351 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें से 101 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन कर ऑपरेशन के लिए श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा भेज दिया है। चयनित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा। शिविर में आशीष तिवारी, सुशील जैन पूर्व सभासद, डॉ. अनुभव उपाध्याय, श्याम सुंदर जादौंन, राहुल लवानियां और तेजवीर आर्य मौजूद रहे।