Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » 72वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर में महिला आरक्षी ने जीता सिल्वर मेडल

72वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर में महिला आरक्षी ने जीता सिल्वर मेडल

रायबरेली। हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर (AIPSCB) में 72 वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर का आयोजन 4 से 8 अक्टूबर 2023 (पांच दिवसीय) तक हरियाणा के करनाल ज़िले के मधुबन अकादमी स्टेडियम में किया गया। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि 72 वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में देशभर के अलग-अलग राज्यों के अर्धसैनिक बलों की 36 टीम के 2561 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया। इसी क्रम में 72वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर में रायबरेली जिले में तैनात महिला आरक्षी दीक्षा गुप्ता ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश में रायबरेली पुलिस का गौरव बढ़ाया। जिसकी जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सराहना की और एसपी द्वारा महिला आरक्षी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।