Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर परियोजना प्रमुख ने बच्चों को स्वेटर व बैग वितरित किया

डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर परियोजना प्रमुख ने बच्चों को स्वेटर व बैग वितरित किया

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना के आवासीय परिसर में आधुनिक साज-सज्जा एवं भरपूर आकर्षण से लबरेज नवनिर्मित विशाल ऑडिटोरियम को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबासाहेब के नाम पर नामकरण करके उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त की। नवनिर्मित ऑडिटोरियम के विशाल प्रांगण में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया तथा बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील की। श्री छाबड़ा ने कहा कि बाबासाहेब के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम सभी अपने दायित्वों के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा और वंचित वर्गों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करें।
समारोह में आसपास के गांव के बच्चों को स्वेटर व बैग वितरित किए गए। श्री छाबड़ा ने बच्चों से कहा कि वे स्कूल अवश्य जाएं और बाबासाहेब के विचारों से प्रेरणा लेकर शिक्षा ग्रहण करें। इसके पहले मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत एससी-एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कुमार द्वारा किया गया। एसोसिएशन के महासचिव राहुल कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा प्रबंधन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी सहित यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी बाबासाहेब के व्यक्तित्व का बखान किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ऑप्रेशन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मण्डल, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) चन्द्रशेखर मधुकर बुरलावर, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विजय कुमार, एसी (सीआईएसएफ) आर एस सिरोही, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित एससी-एसटी एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।