Saturday, October 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिसंबर के बाद सड़कों पर नजर नहीं आएंगे गोवंशः धर्मपाल सिंह

दिसंबर के बाद सड़कों पर नजर नहीं आएंगे गोवंशः धर्मपाल सिंह

फिरोजाबाद। गोवंश किसानों और आम आदमी के लिए बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी। सड़कों और खेतों पर घूमने वाले गोवंशों को गोशाला भिजवाने का काम किया जा रहा है। यह बात प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री ने विकास भवन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त कियें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसानों की आय दोगुनी खेती से ही नहीं बल्कि पशुओं से भी होगी। इस समय प्रदेश में निराश्रित गोवंश बड़ी समस्या है, जिसे विपक्ष छुट्टा पशु कहता है। एक नवंबर से 31 दिसंबर तक योगी सरकार अभियान चला रही है। जिसमें छह विभागों की टीम बनाई गई है। डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में यह टीम काम कर रही है। जिसमें पंचायत, ग्राम विकास, नगर विकास, राजस्व, गृह और पशु पालन विभाग काम कर रहे हैं। पांच दिसंबर तक 13 लाख 9900 निराश्रित गोवंशों को गोशाला भिजवाने का काम किया गया है। यदि 31 दिसंबर के बाद गोवंश किसानों के खेतों या गलियों में दिखाई देगा तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा निराश्रित पशुओं पर टैग लगाए गए हैं, अगर कोई टैग निकाल देता है तो प्रधान ग्राम विकास अधिकारी से जानकारी कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी है निराश्रित पशुओं को गौशाला में पहुंचाना उनको चारा भूसा देना उनकी जिम्मेदारी है। निराश्रित गोवंशों को गोशाला तक भिजवाना, उनके लिए चारे और प्रकाश की व्यवस्था करना प्राथमिकता है। गोचर भूमि पर गोवंशों के लिए चारा उगाने की व्यवस्था की जाएगी। हमारी प्राथमिकता है कि गाय सुरक्षित रहे। इससे पूर्व पुशधन मंत्री ने विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, डीएम डा. उज्ज्वल कुमार, एसएसपी आशीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।