Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों, महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

बच्चों, महिलाओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

मथुरा। देश में बढ़ते अपराध को देखते हुए बच्चे महिला पुरुष सभी की सुरक्षा के लिए सरकार बार बार नए-नए उपाय कर रही है। पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों के बीच जाकर के उन्हें नए नए तरीके से हो रहे अपराधों से बचने की लिए सजग किया जा रहा है. धरातल पर महिला बच्चों की सुरक्षा को लेकर हर तरह के प्रयास किया जा रहे हैं पुलिस थाने चौकी पर ऑपरेशन जागृति के माध्यम से लोगों को सजग किया जा रहा है। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनसे संबंधित मुद्दों महिला और बच्चों के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम झूठे प्रकरण दर्ज करना कानून का दुरुपयोग साइबर हिंसा से सुरक्षा युवाओं के प्रेम संबंधों के अपराधीकरण की रोकथाम हेतु मार्गदर्शन आदि मुद्दों पर जागरूकता के लिए समुदाय स्तर पर सघन आउटरीच कार्यक्रम ऑपरेशन जागृति चलाया जा रहा है। ऑपरेशन जागृति के अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल थाना रिफाइनरी मथुरा में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न तरह से अपराधों से बचने के लिए बच्चों को गुण मंत्र दिए। कार्यक्रम मे निरीक्षक एकता सिंह, प्रभारी ऑपरेशन जागृति आगरा जोन आगरा महिला आरक्षी सविता सिकरवार, रंजन चौधरी, दीपिका दीक्षित, आरक्षी अंकित गंगल, अध्यक्ष कुलबीर सिंह थाना रिफाइनरी उप निरीक्षक मोहित कुमार, उप निरीक्षक अंकित कुमार हेड कांस्टेबल विपिन, संजय कुमार, महिला आरक्षी प्रेम कुमारी यूनिसेफ टीम राजेश सैनी, परीक्षित सेठ थाना प्रधानाचार्य शैलेंद्र शर्मा शिक्षक व शिक्षिका ईशा शर्मा राजकीय उच्चतर विद्यालय भैंसा, आंगनवाड़ी अनुराधा व सेकड़ों छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।