Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाँके बिहारी लाल के प्राकट्य महोत्सव में होंगे रंगारंग कार्यक्रम

बाँके बिहारी लाल के प्राकट्य महोत्सव में होंगे रंगारंग कार्यक्रम

मथुरा। 17 दिसंबर को ठाकुर बांके बिहारी लाल का प्राकट्य महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत रघु गोस्वामी के द्वारा ’एक शाम बांके बिहारी के नाम’ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज गायन, माखन चोरी लीला, भजन संध्या एवं अनेकों कलाकारों के द्वारा ठाकुर बांके बिहारी लाल के प्राकट्य महोत्सव के मौके पर भव्य भव्य प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही मंच के माध्यम से ठाकुर बांके बिहारी लाल के दर्शन भी कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं को देखने को मिल सकेंगे। रात्रि के समय भव्य फूल होली का भी आयोजन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी देते हुए रघु गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष ठाकुर बांके बिहारी लाल का 535 वा प्राकट्य महोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य आयोजित होगा। जिसमें भारत के जाने-माने कलाकारों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रभु ठाकुर बांके बिहारी लाल के श्री चरणों में अर्पित की जाएगी। वहीं इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, डिस्ट्रिक्ट एवम सेशन जज विवेकानंद शरण त्रिपाठी एवं आगरा परिक्षेत्र पुलिस महानिदेशक दीपक कुमार ठाकुर बांके बिहारी लाल के प्राकट्य महोत्सव के उत्सव में शामिल होंगे।