Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने आईजीआरएस की बैठक में लंबित शिकायतों में अधिकारियों की लगाई फटकार

डीएम ने आईजीआरएस की बैठक में लंबित शिकायतों में अधिकारियों की लगाई फटकार

2017.08.26 01 ravijansaamnaडीएम ने चेताया समय से हो गुणवत्ता परक निस्तारण
अधिकारियों की अनुपस्थिति में डीएम दिखे गंभीर, वेतन काटने का दिया निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में लंबित सदर्भो पर गंभीर दिखे। उन्होंने कहा तहसील, ब्लाक, एसडीएम स्तर पर बडी संख्या में संदर्भ लंबित है इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद 17 तथा एसडीएम रसूलाबाद 27 प्रकरण लंबित है इसके अलावा नये संदर्भ भी लंबित है जो किसी भी स्थिति में ठीक नही है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रसूलाबाद एसडीएम व रसूलाबाद खंड विकास अधिकारी सहित कई जनपद स्तरीय अधिकारियों, तहसीलदार, एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया कि वे संदर्भो का निस्तारण सोमवार तक प्रत्येकदशा में कर ले। उन्होंने कहा संदर्भो का आना एक प्रक्रिया है आते रहेगे और उनका निस्तारण करते रहे। समय सीमा की केटेगरी में जो संदर्भ है उसका प्राथमिकता के साथ निस्तारण करे। जिलाधिकारी बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, एआरटीओ, जीएमडीआईसी, पीओ नेडा, एलडीएम आदि अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी गंभीर दिखे। सीडीओ को निर्देश दिये अनुपस्थिति अधिकरियों को स्पष्टीकरण प्राप्त कर ले वेतन रोके, सोमवार को तहसीलों के तहसील दिवस का रजिस्टर प्राप्त कर रेण्डम चेक करूगा यदि निस्तारण ठीक नही हुआ तो कार्यवाही करूंगा। अतः सभी एसडीएम, तहसील दिवस के रजिस्ट्रर प्रत्येक दशा में कैंप कार्यालय पहुंचा दे। उन्होंने कहा कि संदर्भों के शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक व समयवद्ध तरीके से किया जाये, उन्होंने कहा सरकार ने सख्त निर्देश दिये है कि सभी विभाग अपना कार्य ई-टेन्डर के माध्यम से करे तथा अधिकारी डिजिटल सिग्नेचर बनवाले इस संदर्भ में डीआईओएनआईसी से करवा ले। इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम शिव शंकर गुप्ता, विद्याशंकर सिंह, डिप्टी सीएमओ केके श्रीवास्तव, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ व जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।